नई दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की भूंकप से हुए जान और माल के नुकसान का जायजा लिया तथा पूर्वोत्तर के इस राज्य को हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन भी दिया।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘असम के विभिन्न हिस्सों में आए भूकंप के सिलसिले में मुख्यमत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की।
पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें! 29 अप्रैल से नहीं चलेंगी ये 23 …
हरसंभव केंद्रीय मदद का उन्हें आश्वासन दिया। असम के लोगों के कुशल-क्षेम की कामना करता हूं।’’
पढ़ें- 18+ लोगों के वैक्सीनेशन की तैयारियों पर नेता प्रतिप…
ज्ञात हो कि असम में बुधवार सुबह 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर नुकसान का अंदेशा जताया है।