नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना ‘अहंकार’ त्यागकर और बातचीत करके डल्लेवाल का अनशन खत्म कराना चाहिए।
किसान नेता डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन पर हैं।
प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी 45 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। लेकिन भाजपा सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। इसी हठधर्मिता ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान ले ली थी। ‘
उन्होंने सवाल किया कि किसानों के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों?
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया, ‘ प्रधानमंत्री जी, कृपया अहंकार छोड़िए और तत्काल किसानों से बात करके डल्लेवाल जी का अनशन खत्म कराइए।’
भाषा हक पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)