PM Modi wishes Ramadan: नई दिल्ली। मुस्लिम धर्म में सबसे महत्वपूर्ण महीना रमजान 12 मार्च से शुरू होने वाला है। वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को रमजान की शुभकामनाएं दी है। बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है, “सभी को रमज़ान की शुभकामनाएं। यह पवित्र महीना सभी के जीवन में खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।”
Wishing everyone a blessed Ramzan. May this holy month bring joy, good health and prosperity in everyone’s lives.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2024
बता दें कि मुस्लिम समाज के लिए रमजान का महीना बेहद खास होता है। इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग दिन में रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। रमजान में रोजा रखना हर एक मुस्लिम का फर्ज माना जाता है। रमजान के दौरान लोग सहरी अजान से पहले करते है और दिनभर रोजा रखने के बाद संध्याकाल में इफ्तार करते हैं।