पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’, कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे करेंगे 'मन की बात', कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे

  •  
  • Publish Date - July 25, 2020 / 05:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और नरेन्द्र मोदी मोबाइल ऐप पर किया जाएगा। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने स्वयं ट्वीट करके दी है।

Read More: कला जगत को एक और बड़ा झटका! इस एक्टर के पिता की कोरोना से मौत, मां भी जूझ रही संक्रमण से

पीएम ने 15 दिन पहले 11 जुलाई को किए एक ट्वीट में कहा था कि जो भी इस मन की बात के लिए कोई सलाह देना चाहते हैं तो विभिन्न माध्यमों से दे सकते हैं। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा था- ‘मुझे यकीन है कि आप इस बारे में जानते होंगे कि कैसे सामूहिक प्रयास प्रेरणादायक बदलाव हुए और कैसे सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं। बेशक आप उन पहलुओं से भी परिचित होंगे जिन्होंने लोगों की जिन्दगी में बदलाव किए हैं। कृपया आप उन्हें इस महीने की 26 तारीख को होने वाले मन की बात के लिए साझा करें।

Read More: 27 जुलाई से बदल जाएंगे सामान बेचने-खरीदने के नियम, ई-कॉमर्स कंपनियां भी नहीं कर पाएंगी धोखाधड़ी..देखिए नियम