नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉक डाउन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान उन्होंने राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और लॉक डाउन के संबंध में चर्चा की। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में लॉक डाउन को आगे बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की। बता दें कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने लॉक डाउन आगे बढ़ाने की मांग की है।
कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक में उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि जितनी जानकारी और जितने सुझाव उनके पास आ रहे हैं, वो अभी इस तरफ दर्शा रहे हैं कि देशहित में अभी लॉकडाउन को आगे जारी रखना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से ही कहीं न कहीं हम लोग इस बीमारी को इतने बड़े देश में सीमित रख पाए हैं। उनकी बातों से कहीं न कहीं ये आभास हुआ है कि शायद इस लॉकडाउन को आगे जारी रखने का फैसला सरकार ले सकती है।
11 अप्रैल को हो सकता है लॉक डाउन बढ़ाने पर फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को एक बार फिर सारे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संबोधित करेंगे। देश के कई हिस्सों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के बारे में जरूरी हिदायत दे सकते हैं। केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस पर आखिरी फैसला शनिवार को लिया जा सकता है।
सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से ही कहीं न कहीं हम लोग इस बीमारी को इतने बड़े देश में सीमित रख पाए हैं। उनकी बातों से कहीं न कहीं ये आभास हुआ है कि शायद इस लॉकडाउन को आगे जारी रखने का फैसला सरकार ले सकती है: चिराग पासवान (लोक जनशक्ति पार्टी) https://t.co/mMNNSjgqCY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2020