Pm Modi Poem in Lal Kila: आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लालकिले पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राचीर से 10वीं बार तिरंगा फहराया। इससे पहले पीएम मोदी ने राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई भी दी। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!’
Pm Modi Poem in Lal Kila: लाल किले से देश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक कविता कही- पीएम ने कहा कि अमृतकाल के पहले साल में मैं अपसे एक बात कहना चाहता हूं, इस दौरान मैं आपसे पूरे विश्वास के साथ कहना चाहता हूं-
“चलता चलाता काल चक्र, चलता चलाता काल चक्र,
अमृतकाल का भाल चक्र, चलता चलाता काल चक्र,
सबके सपने, अपने सपने, पनपे सपने सारे,
वीर चले, धीर चले, चले युवा हमारे,
नीति सही, रीति नई, गति सही, राह नई,
चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम”
ये भी पढ़ें- शुक्र और बुध चमकाएंगे इन 3 राशियों की किस्मत, बनने जा रहा ये खास राजयोग, होगा लाभ ही लाभ
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें