PM Modi 100 Million X Followers: पीएम मोदी के नाम दर्ज हुआ दुनिया का एक और बड़ा रिकॉर्ड, दुनियाभर में सोशल मीडिया पर बने सबसे पसंदीदा नेता

PM Modi 100 Million X Followers: पीएम मोदी के नाम दर्ज हुआ दुनिया का एक और बड़ा रिकॉर्ड, दुनियाभर में सोशल मीडिया पर बने सबसे पसंदीदा नेता

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 08:31 AM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 08:31 AM IST

नई दिल्ली: PM Modi 100 Million X Followers पीएम नरेंद्र मोदी के नाम एक बार फिर से नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर दुनिया के लोकप्रिया नेता बन चुके हैं। पीएम मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 10 करोड़ (100 मिलियन) फॉलोअर्स हो गए हैं। जो दुनिया भर में किसी भी नेता का अब इतना फॉलोअर्स नहीं है। पीएम मोदी के ‘एक्स’ हैंडल पर पिछले तीन साल में 3 करोड़ की प्रभावशाली बढ़त देखने को मिली है। जहां तक बात भारतीय राजनेताओं की है तो दूर-दूर तक कोई भी पीएम मोदी के आसपास नजर नहीं आ रहा।

Read More: आज से बदल जाएगी इन राशि वालों की किस्मत, बनेंगे आमदनी के नए स्रोत, आर्थिक मामलों में मिलेगी सफलता… 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी हैं पीछे

PM Modi 100 Million X Followers पीएम मोदी के फॉलोअर्स की तुलना अगर विदेशी नेताओं से की जाए तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी पीछे हैं। जो बाइडेन के वर्तमान में 38.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, दुबई के शेख शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के 11.3 मिलियन, पोप फ्रांसिस के 18.5 मिलियन हैं। इस तरह से देखें तो पीएम मोदी फॉलोअर्स की तुलना में इन नेताओं से काफी आगे हैं। पीएम मोदी की इसी लोकप्रियता को देखते हुए दुनिया के कई नेता सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ने के लिए इच्छुक रहते हैं। हाल ही में जब पीएम मोदी इटली और ऑस्ट्रिया दौरे पर गए थे तब भी उनके फॉलोअर्स में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

Read More: Bus Accident: बड़ा सड़क हादसा! अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी बस, दर्दनाक हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल…

राहुल 26.4 मिलियन, केजरीवाल के 27.5 मिलियन फॉलोअर्स

विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक्स पर 26.4 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के फॉलोअर्स की संख्या 19.9 मिलियन और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के 7.4 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 6.3 मिलियन, तेजस्वी यादव के 5.2 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं, जबकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के 2.9 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं। पीएम मोदी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp