पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से की बात, सानिया मिर्जा, मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम से पूछा ये सवाल

पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से की बात, सानिया मिर्जा, मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम से पूछा ये सवाल

  •  
  • Publish Date - July 13, 2021 / 02:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से बात की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से चर्चा करते हुए कहा कि आपको अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है, आप बस अपना 100% दें।

Read More: सिनेमा घरों में अभी नहीं ले पाएंगे फिल्म देखने का मजा, टॉकीज संचालकों और सरकार के बीच गहराया विवाद

कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया, ओलंपिक का साल बदल गया, आपकी तैयारियों का तरीका बदल गया। टोक्यो में आपको एक अलग तरह का माहौल मिलने वाला है। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। पहली बार इतने ज़्यादा खेलों में भारत के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। कई खेल ऐसे हैं जिनमें भारत ने पहली बार क्वालिफाई किया है।

Read More: प्रदेश की जनता को हर हाल में दी जाएगी सुरक्षा…इससे खिलवाड़ करने वालों को चुकानी होगी कीमत, आतंकी षड्यंत्र पर गरजे CM योगी

इस दौरान पीएम मोदी ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से पूछा कि खेल का चैंपियन कैसे बनें? इसके जवाब में सानिया मिर्जा ने पीएम मोदी को बताया कि “अब छोटे बच्चे मानते हैं कि वे टेनिस में बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्हें कड़ी मेहनत, समर्थन और समर्पण की ज़रूरत है। भाग्य एक भूमिका निभाता है लेकिन कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बिना कुछ नहीं होगा।”

Read More: …कांग्रेस के बड़े नेता बताएं उनके कितने बच्चे हैं? बीजेपी नेता ने प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग

पीएम मोदी ने ओलंपिक में पदक विजेता और वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम से भी चर्चा की. पीएम मोदी ने मैरिकॉम से पूछा कि आपका फेवरेट पंच कौन सा है और आपका फेवरेट खिलाड़ी कौन है? पीएम मोदी के इस सवाल के जवाब में मैरीकॉम ने कहा, उनका फेवरेट पंच हुक है। उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग में मेरे फेवरेट खिलाड़ी मोहम्मद अली हैं। अली ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। इतना ही नहीं मैरीकॉम ने पीएम से अपने बच्चों के बारे में भी बात की।

Read More: ‘मेरी पत्नी के साथ मेरे नाम से पैसों का लेना-देना ना करें’ कांग्रेस नेता का अपनी पत्नी के खिलाफ सार्वजनिक नोटिस

मेरीकॉम ने कहा, घर पर मेरे बच्चे मुझे मिस करते हैं। लेकिन मैं उन्हें समझाती हूं कि मैं देश के लिए खेलने जा रही हूं। आपको पापा की बात माननी चाहिए, उनको फॉलो करना चाहिए। बच्चे ऑनलाइन क्लास की वजह से बोर हो रहे हैं। मैंने उन्हें समझाया है कि आप घर में रहें और सुरक्षित रहें।

Read More: पाकिस्तान के संविधान की विशेषता बताइए? BA सेकंड ईयर की परीक्षा में पूछा गया सवाल, लो अब मच गया बवाल

पीएम मोदी से चर्चा के बाद भारतीय मुक्केबाज आशीष कुमार ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए प्रोत्साहन मिला, यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है कि ओलंपिक शुरू होने से पहले वे हमारे साथ जुड़े और हमें प्रेरित किया। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।

Read More: 7th Pay Commission Latest News in hindi 2021 : सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और सौगात, इस घोषणा से अब पूरा होगा ‘अपना घर’ का सपना