PM Narendra Modi in Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में 10 लेन के बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। इस परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को छह लेन का बनाना शामिल है। 119 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को लगभग 8,480 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन के बाद एक रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज कर्नाटक की जनता मुझे आशीर्वाद दे रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार कर्नाटक में लगातार विकास कर रही है। पीएम ने कहा कि आज पूरे देश भर में बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की चर्चा हो रही है, सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं।
इस स्टार क्रिकेटर के साथ बड़ी अनहोनी, जश्न मनाते हुए मैदान पर गिरा, विश्वकप से हो सकते हैं बाहर
PM Narendra Modi in Karnataka: प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, कर्नाटक की जनता का प्यार डबल इंजन की सरकार ब्याज सहित चुकाएगी। उन्होंने कहा कि आज इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से देश के युवा गर्व से भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे और एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। पीएम ने कहा कि अब बेंगलुरु से मैसूर तक समय आधे से भी कम हो गया है।
#WATCH | Congress is dreaming of 'digging a grave of Modi'. Congress is busy in 'digging a grave of Modi' while Modi is busy in building Bengaluru-Mysuru Expressway & easing the lives of poor: PM Modi in Mandya #KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/sCA140Xwex
— ANI (@ANI) March 12, 2023