रांची: New Vande Bharat Express in Jharkhand आगामी दिनों में झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनावी समर के मद्देनजर प्रदेश और देश की सरकार यहां सौगातों की झड़ी लगा रही है। सौगातों की इस कड़ी में पीएम मोदी ने आज झारखंडवासियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल पीएम मोदी ने झारखंड में नई 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। वहीं, आज पीएम मोदी का रोड शो भी होने वाला था, जिसे भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।
New Vande Bharat Express in Jharkhand मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा मार्गों पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों, व्यापारियों और छात्रों को काफी सहुलियत होगी।
बता दें कि आज पीएम मोदी झारखंड प्रवास पर हैं, जहां जमशेदपुर में सभा को संबोधित करना था। लेकिन खराब मौसम की वजह से तय कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ा। बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान, असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा सहित कई नेता पहले से ही जमशेदपुर पहुंचे हुए थे। सभा में पीएम मोदी को सुनने के भीड़ जुटी थी, बारिश के बावजूद लोग रैली स्थल पर डटे हुए हैं। कुछ देर में पीएम मोदी सभा को वर्चुअली संबोधित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं। वंदे भारत पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार हो रहा है और बेहतर संपर्क सुविधा के लिए इसमें नई ट्रेन को शामिल किया जा रहा है। इसमें कहा गया, ”मेक इन इंडिया पहल के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई ये ट्रेन लाखों यात्रियों को ‘लक्जरी’ और अत्याधुनिक सुविधाएं देती है।”
झारखंड में हिन्दुस्तान का सबसे समृद्ध राज्य बनने की क्षमता है। हमारी सरकार विकसित झारखंड, विकसित भारत के लिए संकल्पित है। आज टाटानगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर गर्व की अनुभूति हो रही है।https://t.co/9Cl6bBSjxQ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2024
Follow us on your favorite platform: