India Live News 22 May 2023 Monday: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के समापन के बाद अपनी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के भाग के रूप में सिडनी पहुंचे। उनकी अगवानी ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बनीज ने की।
#WATCH प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के समापन के बाद अपनी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के भाग के रूप में सिडनी पहुंचे। उनकी अगवानी ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बनीज ने की। pic.twitter.com/3WTDQvMVfD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
India Live News 22 May 2023 Monday: बेंगलुरु: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधान सौधा में विधायक पद की शपथ ली।
उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया, पांच गिरफ़्तार। डीसीपी ने कहा, "पुलिस ने 330 ग्राम सोना, 2 किलो से ज्यादा चांदी, दर्जन भर मोबाइल, विदेशी रुपया। मामला सेक्टर 58 का है।"
उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया, पांच गिरफ़्तार।
डीसीपी ने कहा, "पुलिस ने 330 ग्राम सोना, 2 किलो से ज्यादा चांदी, दर्जन भर मोबाइल, विदेशी रुपया। मामला सेक्टर 58 का है।" pic.twitter.com/AOSabumAwH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
मंदिर ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि राम मंदिर निर्माण का पहला चरण 30 दिसंबर, 2023 तक पूरा हो जाएगा। पहली और दूसरी मंजिल 30 दिसंबर, 2024 तक पूरी हो जाएगी। हम कोशिश कर रहे हैं कि लोग 30 दिसंबर, 2023 तक भगवान राम की पूजा-अर्चना कर सकें: नृपेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, राम मंदिर निर्माण समिति
मंदिर ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि राम मंदिर निर्माण का पहला चरण 30 दिसंबर, 2023 तक पूरा हो जाएगा। पहली और दूसरी मंजिल 30 दिसंबर, 2024 तक पूरी हो जाएगी। हम कोशिश कर रहे हैं कि लोग 30 दिसंबर, 2023 तक भगवान राम की पूजा-अर्चना कर सकें: नृपेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, राम मंदिर निर्माण समिति pic.twitter.com/aLqTvzkZ9X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
भ्रष्टाचारियों का एक गठबंधन हुआ है जिसके अध्यक्ष ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल हैं। वन नेशन वन पुलिस का कानून आने वाला है। कैबिनेट ने ड्राफ्ट पारित कर दिया है, उस कानून को रोकने के लिए ये(अरविंद केजरीवाल) साजिश करने आ रहे हैं: अरविंद केजरीवाल के कोलकाता आने को लेकर प. बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदू अधिकारी, हुगली
दतिया । गन्ना रस मशीन में फंसा युवक का हाथ
गन्ने का रस निकालते समय हुआ हादसा
मशीन में हाथ फंसने से युवक हुआ घायल
घायल को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती
दतिया जिले के भांडेर का मामला
बिलासपुर । नलकूप खनन पर लगी रोक हटाई गई
प्रतिबंध हटाने का आदेश किया जारी
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
28 अप्रैल को खनन पर लगाया गया था रोक
पेयजल निस्तार को देखते हुए लगाया था रोक
राजिम । विधायक अमितेश शुक्ला औचक निरक्षण करने पहुंचे
फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे विधायक
निरीक्षण के दौरान 1 डॉक्टर अनुपस्थिति पाया गया
CMHO को लगाई फटकार, व्यवस्था दुरुस्त करने दिए निर्देश
विधायक के पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
खरगोन- बड़वाह में अज्ञात महिला की मिली लाश
पिली मिट्टी से कुछ दुर चोरल नदी के किनारे मिली लाश
बड़वाह थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
रायपुर- सड़क निर्माण गड़बड़ी मामले में नया खुलासा
कांक्रीट मिक्स में खपाया जा रहा था जमा हुआ सीमेंट
Pwd अधिकारी की मौजूदगी में मिलाया जा रहा था सीमेंट
सड़क पर बिछे कांक्रीट मिक्स से निकले जमे हुए सीमेंट
सड़क निर्माण में गड़बड़ी का जवाब नहीं दे पाए अधिकारी
खरगोन- बड़वाह में अज्ञात महिला की मिली लाश
पिली मिट्टी से कुछ दुर चोरल नदी के किनारे मिली लाश
बड़वाह थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
बलरामपुर- BEO आफिस के बगल में लगी आग
लिप्ट्स के झाड़ और पेडों में लगी आग
दमकल टीम की आग बुझाने का प्रसास जारी
बिजली खंभा पर चढ़ा कर्मचारी फंसा आग में
बिजली खंभा से नीचे कुदकर बचाई अपनी जान
वाड्रफनगर का मामला
भोपाल- शिवराज कैबिनेट की बैठक कल
दोपहर 12:30 बजे मंत्रालय में होगी बैठक
कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
कवर्धा- 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन
राहुल गांधी और CM भूपेश बघेल के ट्वीट पर पलटवार
भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने किया पलटवार
यह रिजेक्टेड लोग है जिन्हें देश ने रिजेक्ट कर दिया
नय सांसद भवन नया गाथा स्वाभिमान लिखेगा
67 साल में इनके कुकर्मो का चर्चा होने वाली है
PM मोदी उद्घाटन करेंगे गर्व की बात: संतोप पांडे
दतिया- शासकीय GNM नर्सिंग कॉलेज के परीक्षाओं में नकल
तकरीबन 24 नर्सिंग कॉलेजों का परीक्षा सेंटर बनाया गया है
शासकीय नर्सिंग कॉलेज में करीब 2 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे
नकल करते परीक्षार्थी का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
वीडियो में छात्र अपने मोबाइल फोन रख कर कर रहा है नकल
अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत अंधेरी इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच जारी है: मुंबई पुलिस
अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत अंधेरी इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच जारी है: मुंबई पुलिस
(तस्वीर: आदित्य का इंस्टाग्राम) pic.twitter.com/C336S56htE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
रायपुर-
26 मई को बस्तर संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन स्थगित
दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के कारण सम्मेलन स्थगित
CM भूपेश, शैलजा समेत सभी मंत्री शामिल होने वाले थे
ग्वालियर-
क्षत्रिय महासभा की वीर पराक्रम यात्रा शुरू
रानी लक्ष्मीबाई की समाधि से हुई यात्रा शुरू
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर यात्रा में हुए शामिल
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार समेत कई क्षत्रिय नेता मौजूद
गोला का मंदिर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर होगा समापन
पन्ना- CM शिवराज सिंह पहुंचे पन्ना
CM कृषि महाविद्यालय का करेंगे शिलान्यास
रेलवे स्टेशन और हवाई पट्टी का भी करेंगे शिलान्यास
भिलाई- भाजपाइयों को गौठान के बारे में पता नहीं: CM
CM भूपेश के बयान पर सांसद सरोज पांडेय ने कहा
भाजपाई इसी धरती के है CM छग की संस्कृति न बताए
सागर- 80 वर-वधु बैठे धरने पर
अचानक अपात्र किये जाने से हुए आक्रोशित
CM कन्यादान योजना सामूहिक विवाह कार्यक्रम का मामला
वर-वधु परिजनों सहित धरने पर बैठे
देवरी विधायक हर्ष यादव भी बैठे धरने पर
वर-वधु के परिजनों ने जनपद कर्मियों पर लगाया रिस्वत मांगने का आरोप
कुल 311 जोड़ों का होना था विवाह
80 को अचानक किया था अपात्र घोषित
पन्ना- कोनी गांव किसानों ने CM से की शिकायत
किसानों ने खरीदी केंद्र पर रिश्वत लेने की शिकायत की
CM ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए
राजिम- राजा निलेन्द्र बहादुर सिंह कांग्रेस में हुए शामिल
विधायक अमितेश शुक्ला के समक्ष कांग्रेस में हुए शामिल
प्रथम प्रोटेम स्पीकर महेंद्र बहादुर सिंह के भतीजे है निलेन्द्र बहादुर
जेसीसीजे के वरिष्ठ नेता बिसौहा हरित भी हुए कांग्रेस में शामिल
चुनाव से पहले भाजपा और जनता कांग्रेस को लगा जोरदार झटका
पेंड्रा- अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
आरोपियों से 18 किलो गांजा समेत 1 कार किया बरामद
गौरेला पुलिस की कार्रवाई
ग्वालियर। BJP संसदीय बोर्ड की मेंबर सुधा यादव का बयान सामने आया है। संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन को लेकर बोली कि PM मोदी ने नींव रखी है, तो उद्घाटन भी वहीं करेगें। विपक्ष का काम तो अब विरोध करना रह गया है। BJP संसदीय बोर्ड की मेंबर सुधा यादव सैनिकों को लेकर कहा कि हरियाणा में वेलफेयर बोर्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। बाकी जगह भी जिला स्तर पर वेलफेयर बोल्ड बनाने का काम करेगें।
कश्मीर बहुत खूबसूरत है, G20 बैठक के लिए सबसे अच्छी जगह चुनी गई है: तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक पर अभिनेता राम चरण, श्रीनगर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के आवास पर मुलाकात की।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के समापन के बाद अपनी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के भाग के रूप में सिडनी पहुंचे। उनकी अगवानी ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बनीज ने की।
दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। उनके साथ JD(U)अध्यक्ष ललन सिंह भी उपस्थित रहे।
मणिपुर में इंफाल के न्यू लेमबुलेन इलाके में शरारती तत्वों ने खाली मकानों में आग लगाई। मौके पर सुरक्षाकर्मी मौजूद।
उत्तर प्रदेश: कानपुर में गर्म हवाएं व लू चल रही है। एक व्यक्ति ने बताया, "इस समय बाहर निकलने पर ऐसा लगता है जैसे आग के अंगारे बरस रहे हैं, थोड़ी दूर जाने पर मुंह सुखने लगता है। तापमान बढ़ते ही जा रहा है।"
उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर 137 में पारस टिएरिया स्टूडियो अपार्टमेंट में एसी में आग लगी। लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अभी तक हताहत की कोई ख़बर नहीं।
जबलपुर। कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना का बयान सामने आया है। मुख्य सचिव को एक्सटेंशन देने पर विनय सक्सेना बोले कि सरकार नहीं चाहती ठोस निर्णय लेने वाला अधिकारी कुर्सी पर बैठे। सरकार को अधिकारी के रूप में सिर्फ रबर स्टैंप चाहिए। एक तरफ कर्मचारियों को VRS दिया जा रहा दूसरी ओर एक्सटेंशन।
जबलपुर। जिला योजना समिति बैठक की। बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की ये अंतिम बैठक है। प्रभारी मंत्री ने स्वीकार किया कि गौशाला अधूरी,अपर सचिव ने नई गौशाला निर्माण में रोक लगाई है। सरकारी रिकॉर्ड में जबलपुर में 21013 किसानों का कर्ज माफ। जबलपुर में किसानों का 102 करोड़ का कर्ज माफ हुआ। प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव असहाय दबाव में जिला योजना समिति की बैठक कर रहे।
मुरैना। पंचायत ग्रामीण मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने कलेक्ट्रेट में बैठक ली। लापरवाही करने पर अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिया। अधिकारी मुख्यालय छोड़ेंगे तो कार्रवाई कर टांगने का विवादित बयान दिया। जिले में मनरेगा और पंचायत के कार्यों में जमकर लापरवाही हो रही। पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी के नहीं सुधरे तो ट्रांसफर किया जाएगा। बैठक में महिला प्रतिनिधियों की जगह उनके पति बैठक में दिखे।
कश्मीर पेशेवर रूप से सबसे अच्छा स्थान रहा है जो एक फिल्म निर्माता कभी भी पा सकता है क्योंकि यहां झीलें, सर्वश्रेष्ठ स्केटिंग क्षेत्र आदि हैं और इन सभी चीज़ों ने कश्मीर को एक प्राकृतिक गंतव्य बना दिया: तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, श्रीनगर
महाराष्ट्र: ठाणे शिवाजी नगर में आग लगने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
कोरबा। CM भूपेश बघेल रामपुर विस पहुंचे। CM चर्रा गांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम करेंगे। रीपा के प्रसंस्करण इकाई का कर रहे अवलोकन। CM भूपेश बघेल ने कलेक्टर को निर्देश दिए। गढ़कलेवा और कॉफी पॉइंट संचालन के निर्देश दिए। साथ ही पुट्टी निर्माण और गोबर पेंट निर्माण का भी अवलोकन किया।
रायपुर। CM भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार। सांसद सुनील सोनी ने CM भूपेश बघेल से पूछा कि CM बताएं किस BJP के नेता की गाड़ी में विदेशी कुत्ते घूमते हैं। गौठान में 13 सौ करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार हुआ है। मनरेगा का पैसा मोदी जी ने विकास के लिए दिया था। 15वें वित्त का पूरा पैसा गौठान में लगाकर लूट लिया। हम गौठान पहुंचकर वहां की स्थिति का निरीक्षण कर रहे है। गौठानों में गाय नहीं, चारा नहीं, पानी नहीं है, शैड नहीं है।
हमारे देश के प्रधानमंत्री जब से मोदी जी बने तब से उत्तराखंड को अनकों सौगातें मिली हैं। उसी सौगात की कड़ी में वंदे भारत जुड़ गया है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद देता हूं। वंदे भारत के चलने से उत्तराखंड के लोगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्म हवाएं व लू चल रही हैं। एक व्यक्ति ने बताया, "हम यहां घूमने आए हैं लेकिन आज पहले के मुकाबले ज्यादा गर्मी है जिससे हमें काफी दिक्कत हो रही है।"
हमारे देश के प्रधानमंत्री जब से मोदी जी बने तब से उत्तराखंड को अनकों सौगातें मिली हैं। उसी सौगात की कड़ी में वंदे भारत जुड़ गया है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद देता हूं। वंदे भारत के चलने से उत्तराखंड के लोगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
बेंगलुरु: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधान सौधा में विधायक पद की शपथ ली।
तेज बारिश और अंडरपास जलभराव पहले भी हुआ था लेकिन मुझे याद नहीं है कि इससे पहले कोई मौत हुई हो। मौत को टाला जा सकता था और बीबीएमपी द्वारा समय पर कार्रवाई से जान बचाई जा सकती थी। कुछ कमियां हैं जिस पर गौर करने की जरूरत है: तेज बारिश के बाद जलभराव की वजह से हुई मौत पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई, बेंगलुरु
थाना तिंदवारी के एक गांव के रहने वाले 7 लोग एक बारात से लौट रहे थे। थाना बदौसा अंतर्गत तुर्रा मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिस कारण मौके पर 2 लोग और इलाज के दौरान 2 लोगों की मृत्यु हो गई। अन्य 3 का इलाज जारी है। मामले में पोस्टमार्टम कराई जा रही है: लक्ष्मी निवास मिश्रा, ASP, बांदा
पापुआ न्यू गिनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट मोरेस्बी में होटल के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा "विधानसौधा" में नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ लिया।
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने सोमवार को कहा कि अफ्रीका और एशिया के दौरे से स्वदेश लौटने के बाद वह पहली बार कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इकहत्तर वर्षीय नेता ने कहा कि उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें पैक्सलोविड एंटीवायरल दवा लेने की सलाह दी गई है। ली ने फेसबुक पर कहा, ‘‘मैं आज सुबह पहली बार कोविड-19 से संक्रमित पाया गया।’’
नार्को टेस्ट के लिए विनेश ही नहीं बल्कि पूरी लड़कियां तैयार हैं जिन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उनका टेस्ट लाइव होना चाहिए: पहलवान विनेश फोगाट, दिल्ली
आर्यन खान ड्रग्स मामले में मुंबई कोर्ट ने CBI से 3 जून तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई 8 जून को होगी, तब तक के लिए समीर वानखेड़े को अंतरिम राहत दे दी गई है।
उत्तर प्रदेश: आगरा के नंद प्लाजा में आग लगी। अग्निशमन अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया, "ये एक सामान्य आग थी और इसमें किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई। मौके पर 15-20 गाड़ियां आई थी। अब आग को बुझा दिया गया है। जांच करने पर आग के कारणों का पता चलेगा, संभवत: शॉर्ट सर्किट आग का कारण हो सकता है।"
न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस हिपकिंस के साथ एक बैठक हुई और भारत-न्यूजीलैंड संबंधों पर चर्चा की। हमने इस बारे में बात की कि हमारे देशों के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को कैसे बेहतर बनाया जाए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बेंगलुरु: कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर.वी. देशपांडे को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।
बेंगलुरु: कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर.वी. देशपांडे को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। pic.twitter.com/EuaQxUEEc3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
NCP हो, कांग्रेस हो, शिवसेना हो, AAP हो या राजद हो, केंद्रीय एंजेसी सभी को समन भेज रही है और जांच कर रही है। ये सब राजनीतिक एजेंडा है। सरकार हमारी यानी विपक्ष की आवाज इस तरह से दबा नहीं सकती। जयंत पाटिल हमारे जैसे नेता हैं, वो भी झुकेंगे नहीं: महाराष्ट्र NCP अध्यक्ष जयंत पाटिल को ED द्वारा भेजे गए समन पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत, मुंबई
रायपुर। BJP नेताओं पर CM भूपेश बघेल का तंज। इन लोगों की गाड़ियों में विदेशी कुत्ते रहते है। ये लोग गाय के बारे में क्या समझेंगे? अब चुनाव आ रहा है तो गौठान जा रहे हैं: CM।
भोपाल। 2018 शिक्षक भर्ती चयनित अभ्यर्थीयो को नियुक्ति न मिलने का मामला। भूख हड़ताल पर बैठी चयनित महिला शिक्षक। महिला अभ्यर्थियों ने दी चेतावनी। अब चाहे निकल जाए जान, नहीं हटेगी धरनास्थल से। शिवराज सरकार से लगाई गुहार, नहीं चाहिए बहनों को एक हजार। हक मिले उनका यही है सरकार से पुकार।
4 महीने का समय दिया गया है कोई जल्दबाजी की जरूरत नहीं है इसलिए आप आराम से बैंक जाए और 2000 रुपए बदले। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं स्पष्ट करता हूं कि यह रिजर्व बैंक के मुद्रा प्रबंधन संचालन का एक हिस्सा है। समय-समय पर आरबीआई नोटों को वापस लेता है और नए नोट जारी करता है। हम 2000 रुपये के नोटों को संचलन से वापस ले रहे हैं लेकिन वे कानूनी निविदा के रूप में जारी हैं: RBI द्वारा 2000 रुपए के नोट पर लिए गए फैसले पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास
डोंगरगढ़। मां बम्लेश्वरी स्थित रोपवे में आई खराबी। रोपवे को किया गया बंद। रोपवे का वायर कटा। 2-3 दिन लग सकते है मेंटेनेंस में।
रायपुर। BJP का गौठानों में अव्यवस्था का आरोप। मामले पर CM भूपेश बघेल ने कहा। BJP गौशाला वाले, हम गौठान वाले है: CM। BJP नेता गौठान-गौशाला में अंतर नहीं समझते। गौठानों में गर्मी के समय मवेशी नहीं रहते। BJP नेताओं को गौठान जाकर सलाह देना था। BJP नेताओं ने घोटाले की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है।
रायपुर। PM मोदी का विदेश दौरा,CM भूपेश बघेल ने कहा। पैर पड़ना,गले मिलना,आटोग्राफ लेना शिष्टाचार है। PM के दौरे से कूटनीतिक लाभ क्या हुआ ये बताएं। PM के दौरे से देश को लाभ क्या हुआ ये बताएं।
जांजगीर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पहुंचे रोगदा गांव। शराब पीने से 3 लोगों की हुई थी मौत। परिजन से मुलाकात करने पहुंचे चन्देल। 15 मई को हुई थी घटना सेना के जवान की भी हुई थी मौत। रोगदा गांव गोठान का भी करेंगे निरीक्षण।
अनूपपुर। कमलनाथ ने कांग्रेस कमेटी कार्यालय का किया उद्घाटन। कुछ ही देर में आम सभा को करेंगे संबोधित।
अंबिकापुर। विधायक चिंतामणि महराज के दामाद के घर चोरी। जेवरात समेत लाखों की हुई चोरी। 12 कैमरे लगे लेकिन DVR भी साथ ले गए चोर। CSP कर रहे मामले की जांच। गांधीनगर थाना क्षेत्र का मामला।
भोपाल। पाकिस्तान समेत इस्लामिक देशों से ऑपरेट होता था HUT। पाकिस्तान-बांग्लादेश से आते थे आतंकियों को वॉइस नोट। आतंकियों के मोबाइल से मिले 50 से ज्यादा सनसनीखेज ऑडियो। ऑडियो में आतंकी मास किलिंग, ब्लास्ट, जिहाद, धर्मांतरण की कर रहे थे बातचीत। इस्लामिक स्टेट बनाने जैसी कर रहे थे बातचीत। ATS आतंकी संगठन HUT से जुड़े कुछ और लोगों को कर सकती है गिरफ्तार। अभी भी 10 आतंकियों से रिमांड के दौरान चल रही है पूछताछ।
बलरामपुर- दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार। शादी का झांसा देकर युवती से किया था दुष्कर्म। पिछले 4 सालों से आरोपी पीड़िता से कर रहा था दुष्कर्म। पुलिस ने आरोपी को नवगई के जंगल से किया गिरफ्तार। करौंधा थाना क्षेत्र का मामला।
भोपाल। कमलनाथ का CM शिवराज की घोषणाओं पर बयान। शिवराज जी घोषणाओं और शिलान्यास की मशीन बन चुके हैं। घोषणाएं और शिलान्यास उनका डेली रूटीन बन चुका है- कमलनाथ। BJP ने धर्म को प्रचार का विषय बना दिया है। मेरी बजरंग बली में आस्था है। जिसे मैं प्रचारित नहीं करता।
मुंबई: महाराष्ट्र NCP अध्यक्ष जयंत पाटिल कथित आईएल एंड एफएस घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशलय के कार्यालय पहुंचे।
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र NCP अध्यक्ष जयंत पाटिल कथित आईएल एंड एफएस घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशलय के कार्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/eYQp4pQTFQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
भोपाल। कमलनाथ का अनुपपुर में बड़ा बयान।नर्मदा नदी में हो रहा है धड़ल्ले से अवैध उत्खनन। अवैध तरीके से नर्मदा किनारे पेड़ काटे जा रहे हैं। नर्मदा के नाम पर 40 करोड़ का घोटाला हुआ - कमलनाथ।
इंदौर- द केरला स्टोरी देखकर युवती ने ली प्रेरणा। फिल्म देखकर लौट रही युवती ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराई FIR। युवती ने प्रेमी फैजान के खिलाफ दर्ज कराई FIR। तुम मेरा धर्म परिवर्तन कराना चाहते हो: युवती। मैं अपना धर्म परिवर्तन नहीं करूंगी: युवती। युवती प्रेमा के साथ गई थी द केरला स्टोरी फिल्म देखने। फिल्म देखने के बाद प्रेमी ने युवती से की मारपीट। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला। खजराना थाना इलाके का मामला।
भोपाल। महाराणा प्रताप की जयंती आज। रानी पद्मावती की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम। महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्य राज सिंह होंगे शामिल। थोड़ी देर में CM शिवराज करेंगे प्रतिमा अनावरण। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद।
छिन्दवाड़ा। PCC अध्यक्ष कमलनाथ का छिन्दवाड़ा दौरा। 4 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कमलनाथ। धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों में होंगे शामिल।
पापुआ न्यू गिनी ने प्रशांत द्वीप देशों की एकता की अगुवाई करने और ग्लोबल साउथ की अगुवाई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू" से सम्मानित किया। PNG के बहुत कम गैर-निवासियों को यह पुरस्कार मिला है।
#WATCH पापुआ न्यू गिनी ने प्रशांत द्वीप देशों की एकता की अगुवाई करने और ग्लोबल साउथ की अगुवाई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू" से सम्मानित किया। PNG के बहुत कम गैर-निवासियों को यह पुरस्कार मिला है। pic.twitter.com/K5xi0LH1DQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
आम जनता को काउंटर पर 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा सामान्य तरीके से प्रदान की जाएगी, जैसा कि पहले प्रदान किया जा रहा था: भारतीय रिजर्व बैंक 23 मई से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के बैंकनोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक की जा सकती है।
सीतापुर। ढेलसरा गांव में मिला युवक का शव। विद्युत खंभे से करंट लगने की आशंका। सीतापुर थाना क्षेत्र की घटना। पुलिस कर रही मामले की जांच।
खजुराहो। रेलवे स्टेशन के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पेड़ से टकराया। ट्रक चालक सहित 2 युवक घायल, जिला अस्पताल में भर्ती। खजुराहो थाना क्षेत्र का मामला।
मुरैना। आपसी विवाद में 6 लोगों की मौत का मामला। 2 दिन पहले इलाज के दौरान हुई थी मौत। NH पर शव रख कर परिजनों ने किया चक्काजाम। आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग। पोरसा थाना क्षेत्र के पचौरी पुरा गांव का मामला।
धमतरी-
2 बाइक में टक्कर
3 लोगो की मौके पर मौत
पुलिस मौके पर पहुंची
नगरी थाना क्षेत्र की घटना
ग्वालियर-
शादी समारोह में चली गोली
12 साल के बच्चे को लगी गोली
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
पिछोर थाना क्षेत्र की घटना
रायपुर-
2000 के नोट को लेकर BJP सांसद ने किया ट्वीट
सांसद संतोष पांडे ने किया ट्वीट
झूठे प्रचार से बचने की अपील की
कहा- 2000 का नोट पूरी तरह से वैध
RBI ने 2 हजार के नोट वापस लेने फैसले से जुड़े तथ्य बताएं
खरगोन-
तेज आंधी और बारिश से 6 से ज्यादा गावों में मची तबाही
गांवो में 20 से ज्यादा कच्चे मकान हुए क्षतिग्रस्त
कई मकानों के टीन के शेड़ उड़े
तेज आंधी से बिजली के पोल भी उखड़ गए
इलाके में रात से बिजली गुल
राजिम-
प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग
दमकल विभाग और स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू
अभनपुर इलाके की घटना
भोपाल-
हवाई तीर्थयात्रा पर बोले HM नरोत्तम मिश्रा
योजना से गरीबजन हो रहे है लाभान्वित
मप्र सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना सराहनीय
कन्यादान योजना सहित कई योजनाओं को पूरे देश में सराहा गया
नवाचार के तौर पर जानी गई योजनाएं
सुकमा-
बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक आज सुकमा में
बस्तर के सभी ज़िलों के विधायक और कलेक्टर होंगे शामिल
बैठक को लेकर ज़िला प्रशासन ने की कड़ी तैयारियां
सभी ज़िलों के कलेक्टर और अन्य अधिकारी भी होंगे शामिल
मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में 11 बजे शुरु होगी बैठक
भिलाई-
खुर्सीपार के डबरा पारा में खुलेगा आज पुलिस सहायता केंद्र
बढ़ते दुर्घटना और पिछले दिनों हुई बड़ी चोरी के बाद SP ने दिए थे निर्देश
डबरा पारा चौक पर ही जा चुकी है 6 से ज्यादा लोगों की जान
पिछले दिनों रेलवे ब्रिज पर लगे 10 लाख के जैक की भी हुई चोरी थी
नीमच-
70 फिट गहरे कुंए में गिरा तेंदुआ
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
तेंदुए को गांधीसागर वन क्षेत्र में छोड़ा गया
जावद तहसील की बसेड़ी भाटी गांव की घटना
दतिया-
शादी समारोह से लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
2 लोगों की मौके की मौत
6 से ज्यादा घायल, अस्पताल में भर्ती
थरेट थाना क्षेत्र की घटना
दमोह-
2 ट्रको में हुई टक्कर
घंटो तक चला रेस्क्यू
ट्रक चालकों को निकालकर भेजा गया अस्पताल
जांच मे जुटी पुलिस
जबेरा थाना क्षेत्र की घटना
रायपुर-
युवा कांग्रेस ने आयोजित किया ’मेरा गौठान मेरा अभिमान’ कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ के समस्त गौठनों में आज गौ सेवा पखवाड़ा मनाएगी युवा कांग्रेस
गोकुल नगर गौठान से पखवाड़ा की होगी शुरुआत
गौ सेवा, श्रमदान, गौठनों में कार्यरत माता बहनों का होगा सम्मान
पारंपरिक खेल कूद का किया जाएगा आयोजन
दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम का होगा आगाज
भोपाल-
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का धरना समाप्त
कल रात से शुरु हुआ था धरना
कोलार तिराहे पर आयोजित किया गया था धरना
विस्थापितों को मकान दिलाने के लिए आयोजित था धरना
सूरजपुर-
ट्रेक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर
बाईक सवार युवक की मौत
बाल बाल बची 14 साल की बच्ची
बसदई चौकी के भावराही की घटना
जशपुर-
लवाकेरा - कुनकुरी के बीच मार्ग पर चक्काजाम
नगरवासियों ने किया चक्काजाम
स्टेट हाईवे में वाहनों की लंबी लगी कतारें
तपकरा की सभी दुकानों को भी कराया बंद
चक्का जाम का व्यापक असर दुकानों पर भी
सरकारी जमीन पर मंदिर निर्माण करा रहे थे नगरवासी
प्रशासन ने निर्माण पर लगाया है रोक
विरोध में नगर वासी कर रहे चक्काजाम
हालात से निपटने जिले से मंगाया गया पुलिस बल
रायपुर-
युवा कांग्रेस ने आयोजित किया ’मेरा गौठान मेरा अभिमान’ कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ के समस्त गौठनों में आज गौ सेवा पखवाड़ा मनाएगी युवा कांग्रेस
गोकुल नगर गौठान से पखवाड़ा की होगी शुरुआत
गौ सेवा, श्रमदान, गौठनों में कार्यरत माता बहनों का होगा सम्मान
पारंपरिक खेल कूद का किया जाएगा आयोजन
दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम का होगा आगाज
मुरैना -
नकली मावा के साथ आरोपी गिरफ्तार
240 किलो मावा हुआ बरामद
राजस्थान से मप्र लेकर आ रहा था आरोपी
ग्वालियर, भोपाल, इंदौर के लिए जा रहा था नकली मावा
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को दिया गया सैंपल
सरायछौला थाना इलाके का मामला
NH 44 पर पुलिस ने की कार्रवाई
रायगढ़-
प्लांट के बाहर खड़ी ट्रेलर की चोरी
JSW प्लांट के बाहर से हुई थी चोरी
आरोपी गिरफ्तार, चोरी की ट्रेलर भी जब्त
भूपदेवपुर पुलिस की कार्रवाई
भोपाल-
तेज़ रफ्तार बस का कहर
इंद्रपुरी में बस चालक ने 4 गाड़ियों को मारी टक्कर
गाड़ियों में सवार 6 से ज्यादा लोग हुए घायल
पिपलानी पुलिस की कार्रवाई
धमतरी-
मोहन्दी घाट नर्सरी के पास मिला युवक का शव
मृतक युवक मानसिक बीमारी से था ग्रसित
मगरलोड थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस कर रही मामले की जांच
भोपाल-
तेज़ रफ्तार बस का कहर
इंद्रपुरी में बस चालक ने 4 गाड़ियों को मारी टक्कर
गाड़ियों में सवार 6 से ज्यादा लोग हुए घायल
पिपलानी पुलिस की कार्रवाई
इंदौर-
महाराणा प्रताप जयंती आज
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 9 बजे किया जाएगा माल्यार्पण
महू नाका स्थित प्रतिभा का दुग्ध अभिषेक कर किया जाएगा माल्यार्पण
शाम 6 बजे बड़ा गणपति से निकलेगी महाराणा प्रताप की शौर्य यात्रा
यात्रा में शामिल झांकियों में दिखेगा महापुरुषों का बलिदान
यात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगी महिला
रायपुर-
CM भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात दौरा
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में करेंगे भेंट-मुलाकात
रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का करेंगे अवलोकन
चिर्रा गांव में लोगों से करेंगे सीधे संवाद
दोपहर 3 विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से करेंगे भेंट-मुलाकात
रामपुर विधानसभा को देंगे करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात
भोपाल-
कई इलाकों में आज 6 से 9 घन्टे बन्द रहेगी बिजली
बागमुगालिया, शंकराचार्य नगर समेत कई इलाके रहेगी बिजली बन्द
3 शिफ्ट में होगा मेन्टेन्स का काम
कई इलाकों में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बन्द रहेगी बिजली
9 से शाम 5 बजे तक और सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगी कटौती
भोपाल-
CM शिवराज के आज के कार्यक्रम
मनुआ आभान टेकरी में रानी पद्मावती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे
महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे CM
भोपाल से पन्ना के लिए दोपहर 1.30 बजे होंगे रवाना
भोपाल-
CM शिवराज आज पन्ना में
छत्रसाल जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे CM
CM शिवराज सहित अन्य नेता कार्यक्रम में होंगे शामिल
छत्रसाल स्टेडियम नगरबाग ग्राउण्ड में शाम से आयोजित कार्यक्रम
BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी रहेंगे मौजुद
गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी महाराजा छत्रसाल की जयंती
भोपाल-
महिला को रॉड और कुल्हाड़ी को गर्म कर दागा
चरित्र शंका के चलते निर्वस्त्र कर दागा
पुलिस ने पति, सास और देवर को किया गिरफ्तार
महिला के प्राइवेट पार्ट समेत पूरे शरीर पर दागने के निशान
घायल महिला जिला अस्पताल में भर्ती
सूखी सेवानिया थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल-
बाथरूम में नहा रही युवती का अश्लील वीडियो
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के छात्रों ने बनाया वीडियो
पीडि़त युवती ने पुलिस में
पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
दूसरा आरोपी अब भी फरार
छेड़छाड़ और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत किया केस दर्ज
गोविंदपुरा के रचना नगर इलाके का मामला
भोपाल-
आज अनूपपुर जाएंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ
सुबह 10:45 पर मंडलम, सेक्टर पदाधिकारियों की लेंगे बैठक
जनसभा को भी संबोधित करेंगे कमलनाथ
कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक
भिलाई-
पावर हाउस मार्केट को आदर्श बाजार बनाने भिलाई चेंबर की पहल
महिलाओं के लिए बनेगा पिंक टायलेट, पुरुषों के लिए भी अलग व्यवस्था
जोन आयुक्त के साथ चेम्बर पदाधिकारियों ने बाजार का निरीक्षण
शाजापुर-
युवक ने युवती और उसके परिवार पर चलाई गोली
प्रेम प्रसंग के चलते यवक ने चलाई गोली
गोली लगने से युवती के पिता की मौत
युवती और उसका भाई घायल
एसपी सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे अस्पताल
जांच में जुटी पुलिस
बेरछा थाना क्षेत्र की घटना
ग्वालियर-
मेंटेनेंस के चलते 4.30 घंटे होगी बिजली कटौती
4 अलग-अलग सेक्टर में होगी बिजली कटौती
पानी की सप्लाई भी होगी प्रभावित