Watch Live: पीएम मोदी का देश के नाम संदेश, कहा- कोरोनावायरस ने पूरी मानव जाति को संकट में डाला

Watch Live: पीएम मोदी का देश के नाम संदेश, कहा- कोरोनावायरस ने पूरी मानव जाति को संकट में डाला

  •  
  • Publish Date - March 19, 2020 / 02:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर देश ही नहीं पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 9278 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 225,631 लोग अभी भी प्रभावित हैं। बात भारत की करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस प्रभावित 197 लोग पाए गए हैं, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी और 173 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। हालात को देखते हुए पीएम मोदी ने देश के नाम एक संदेश जारी किया है। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे देश की जनता का कुछ समय चाहिए। मुझे आपका कुछ हफ्ते चाहिए।

Read More: कोरोनावायरस के चलते रविशंकर शुक्ल युनिवर्सिटी ने छात्र-छात्राओं को जारी किया निर्देश, कहा- जल्द से जल्द खाली करें हॉस्टल

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस ने पूरी मानव जाति को संकट में डाला है। इन दो महीनों में भारत के 130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है, आवश्यक सावधानियां बरती हैं। लेकिन, बीते कुछ दिनों से ऐसा भी लग रहा है जैसे हम संकट से बचे हुए हैं, सब कुछ ठीक है।