28 जुलाई को PM मोदी का राजस्थान दौरा, खरनाल में जनता को करेंगे संबोधित

PM Modi's visit to Rajasthan on July 28: PM नरेंद्र मोदी 28 जुलाई को राजस्थान के नागौर जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

  •  
  • Publish Date - July 15, 2023 / 06:54 PM IST,
    Updated On - July 15, 2023 / 08:12 PM IST

PM Modi’s visit to Rajasthan on July 28 : जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई को राजस्थान के नागौर जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने इसकी जानकारी दी। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर देश के नौ करोड़ किसानों के बैंक खातों में सम्मान निधि के 18,000 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर करेंगे।

read more : CG: तीन की दर्दनाक मौत, शव वाहन को बोरवेल ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, घायल ड्राइवर की हालत नाजुक..

PM Modi’s visit to Rajasthan on July 28 : उन्होंने कहा, ‘तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई को नागौर के खरनाल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा देश के नौ करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए की सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे। मंत्री ने कहा कि प्रदेश और देश के आमजन एवं किसान वर्ग में खरनाल और तेजाजी महाराज के प्रति गहरी आस्था है। प्रधानमंत्री खरनाल के तेजाजी मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे।

read more : टमाटर के दामों ने बिगाड़ा घर-परिवार का बजट…! 14 % लोगों ने टमाटर खाना किया बंद, कई शहरों में 150+ पहुंचे रेट

चौधरी शनिवार को खरनाल पहुंचे और यहां वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी का नागौर का दौरा जाट समुदाय को बड़ा संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है। नागौर जाट बहुल क्षेत्र है और यहां सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलएसपी का दबदबा है। पिछले विधानसभा चुनाव में बेनीवाल बीजेपी के साथ थे, लेकिन कृषि कानूनों के मुद्दे पर बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था। राजस्थान की 32 से 40 सीटों पर जाट समुदाय का प्रभाव है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें