नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरी बार रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश में बढ़ पानी की समस्या को लेकर चर्चा करते हुए जलसंरक्षण पर कहा कि हमारी सरकार जलनीति के लिए काम कर रही है। पीएम मोदी ने अमरनाथ यात्रा की सफल यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि कश्मीर के लोग अमरनाथ यात्रियों की सेवा और मदद करते हैं।
ये भी पढ़ें: सुकमा में पिछले 72 घंटे से लगातार बारिश, जारी किया गया अलर्ट, सभी नदी नाले उफान पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार मन की बात में कहा कि पिछली बार मैंने प्रेमचंद की कहानियों की एक पुस्तक के बारे में चर्चा की थी और फिर तय किया था कि जो भी बुक पढ़ें, उसके बारे में नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से सबके साथ शेयर करें। इसके बाद काफी संख्या में लोगों ने कई प्रकार के पुस्तकों की जानकारी साझा की हैं।
ये भी पढ़ें: 3 नक्सलियों की जमानत अर्जी हाइकोर्ट से खारिज, जानिए पूरा मामला
पीएम मोदी ने मेघालय को जल-नीति तैयार के लिए बधाई दी है, बता दे कि मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जल-नीति तैयार की है। पीएम मोदी मन की बात में कहा कि पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/UhdhvCBv31M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>