PM Modi Ayodha Road Show: अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के इतिहास में नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवधवासियों को कई बड़ी सौगात देने जा रहे है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती पर पहुंचे। बता दें पीएम मोदी का ये चौथा दौरा है। अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी का सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान पीएम मौदी ने धर्म पथ और राम पथ पर रोड-शो किया।
PM Modi Ayodha Road Show: इसके बाद पीएम मोदी 11.30 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का पहुंच उसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अवधवासियों को आज कई बड़ी सौगात भी देने जा रहे हैं। जिसके तहत पीएम 1 बजे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। फिर 2 बजे पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
PM Modi Ayodha Road Show: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी के आज दौरे को बेहद ही खास माना जा रहा है। क्योंकि पीएम मोदी आज अयोध्या वासियों को 15,700 करोड़ की बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ये भी पढ़ें- Indore Monkey Beating Video: वीडियो बनाने के लिए बंदर को दिया लालच, फिर किया ऐसा काम, अब होगी कानूनी कार्रवाई
ये भी पढ़ें- Bomb News In Narmada Express: नर्मदा एक्सप्रेस में मिली बम की खबर निकली अफवाह, 2 घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उप्र : संभल में मृत्यु कूप नाम के कुएं की…
44 mins ago