जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ PM मोदी की मीटिंग, धारा 370 हटने के बाद हुए विकास कार्यों का होगा प्रजेंटेशन ..देखें वीडियो 

जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ PM मोदी की मीटिंग, धारा 370 हटने के बाद हुए विकास कार्यों का होगा प्रजेंटेशन ..देखें वीडियो 

  •  
  • Publish Date - June 24, 2021 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नईदिल्ली : जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग शुरू हो चुकी है। इस मीटिंग की शुरुआत में संसदीय कार्य मंत्री आर्टिकल 370 हटने के बाद से अब जम्मू-कश्मीर में हुए विकास कार्यों को लेकर प्रजेंटेशन देंगे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपना भाषण देंगे। इससे पहले जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने पीएम मोदी संग मीटिंग से पहले कहा कि हम फिलहाल 370 को लेकर बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हम इसके बारे में बात नहीं करेंगे। 5 अगस्त, 2019 को राज्य के पुनर्गठन के बाद से ही जम्मू-कश्मीर के लोग तनाव में हैं।’ 

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: यहां 1.21 लाख शिक्षकों की होगी बहाली, इस तारीख को होगी काउंसलिंग…देखें डिटेल्स

बता दें कि 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 और 35A हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद पीएम मोदी की राज्य के सभी दलों के नेताओं के साथ यह पहली मुलाकात हो रही है। इस मीटिंग में पीएम मोदी के अलावा होम मिनिस्टर अमित शाह समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की दिल्ली में जम्मू-कश्मीर को लेकर बुलाई गई मीटिंग के मद्देनजर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: 12th board examination Update : 12वीं बोर्ड परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश, 31 जुलाई तक सभी बोर्ड जारी करें रिजल्ट

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक की। <a href=”https://t.co/fSrWm3o76W”>pic.twitter.com/fSrWm3o76W</a></p>&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1408010100397072387?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 24, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

जम्मू-कश्मीर के नेताओं संग पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग की तस्वीरें सामने आईं है । अमित शाह, गुलाम नबी आजाद, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला समेत तमाम नेता मौजूद है। पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं मीटिंग के लिए जा रहा हूं। वहां हम अपनी बात रखेंगे। उसके बाद आपको बताऊंगा कि हमारे बीच क्या बात हुई। महबूबा मुफ्ती के बयान पर मुझे कुछ नहीं कहना है। वह अपनी पार्टी की प्रेसिडेंट हैं।