PM Modi’s letter to Umesh Yadav: इस क्रिकेटर के पिता के निधन पर दुखी हुए PM मोदी, पिता के प्यार को बताया जीवन का सशक्त आधारपीएम नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों का अक्सर हौसला बढ़ाते हैं और दुख के वक्त में उन्हें दिलासा भी देते हैं। इंदौर टेस्ट खत्म होने के बाद पेसर उमेश यादव ने पीएम मोदी की चिट्ठी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। पीएम ने पेसर के पिता के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें सांत्वना दी है। उन्होंने इसे जीवन का बड़ा आघात बताते हुए कहा है कि पिता का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहेगा।
उमेश यादव को पिता के निधन पर सांत्वना देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘क्रिकेट की दुनिया में आपके अब तक के सफर के पीछे आपके पिता के त्याग और समर्पण की बहुत बड़ी भूमिका रही है। पिता की छत्रछाया आशीर्वाद की तरह होती है। आपके हर फैसले पर उन्होंने भरोसा जताया और आपके साथ खड़े रहे।’
PM Modi’s letter to Umesh Yadav: पीएम ने पत्र में लिखा कि पिता अब सशरीर उनके साथ नहीं हैं लेकिन अपने मूल्यों और जीवन में दी शिक्षाओं के जरिए वह हमेशा आपके साथ रहेंगे। पीएम मोदी की ओर से मिले इस पत्र के लिए पेसर ने शुक्रिया जताते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री से मिले सहयोग के लिए वह आभारी हैं।