PM Modi's hotel bill of Rs 80 lakh outstanding | कर्नाटक सरकार करेगी 80 लाख के बिल का भुगतान | PM Modi 80 Lakh Outstanding Bill: कांग्रेस सरकार चुकायेगी 'PM मोदी का कर्ज'.. मैसूर होटल का बकाया 80 लाख रुपये करेगी भुगतान

PM Modi 80 Lakh Outstanding Bill: कांग्रेस सरकार चुकायेगी ‘PM मोदी का कर्ज’.. मैसूर होटल का बकाया 80 लाख रुपये करेगी भुगतान

उन्होंने बताया कि होटल का बिल (80 लाख रुपये) राज्य सरकार द्वारा चुकाया जाना चाहिए और हमने प्रतिपूर्ति करने का निर्णय लिया है। इसलिए, यह अब कोई मुद्दा नहीं है।"

Edited By :   Modified Date:  May 28, 2024 / 09:04 AM IST, Published Date : May 28, 2024/8:58 am IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेहमाननवाजी के 80 लाख रुपये के बिल का भुगतान करेगी। (PM Modi’s hotel bill of Rs 80 lakh outstanding) दरअसल पिछले साल अप्रैल में प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर आए थे। उनके इस प्रवास पर 80 लाख रुपये होटल का बिल अबतक बकाया था।

PM Modi Exclusive: विपक्ष को पाकिस्तानी नेताओं से मिले समर्थन पर PM की प्रतिक्रिया, बताया गंभीर मुद्दा.. देखें पूरी बातचीत आज सुबह 9 बजे..

एक बयान में मंत्री के कार्यालय ने कहा कि राज्य सरकार की यह परंपरा है कि जब प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे गणमान्य लोग आते हैं तो उनका आतिथ्य किया जाता है। लेकिन पिछले साल अप्रैल में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के कारण , राज्य सरकार कार्यक्रम (प्रोजेक्ट टाइगर) की योजना बनाने में शामिल नहीं थी क्योंकि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू थी। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मैरुसु-बांदीपुर का दौरा किया था। उस समय एमसीसी लागू थी। चुनाव घोषित हो चुके थे। इसलिए, यह पूरी तरह से केंद्र सरकार का कार्यक्रम था। अतः शेष 3.3 करोड़ रुपये राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से प्राप्त होंगे।

उन्होंने कहा , “राज्य सरकार के वन विभाग ने उन्हें (प्राधिकरण को) पत्र लिखा था। (PM Modi’s hotel bill of Rs 80 lakh outstanding) उन्होंने बताया कि होटल का बिल (80 लाख रुपये) राज्य सरकार द्वारा चुकाया जाना चाहिए और हमने प्रतिपूर्ति करने का निर्णय लिया है। इसलिए, यह अब कोई मुद्दा नहीं है।”

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp