PM Modi Telangana Tour : तेलंगाना में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, कहा – मैं हर चुनौती स्वीकार करता हूं

PM Modi Telangana Tour : पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में कहा कि उनकी लड़ाई 'शक्ति' के खिलाफ है।

  •  
  • Publish Date - March 18, 2024 / 01:39 PM IST,
    Updated On - March 18, 2024 / 01:39 PM IST

नई दिल्ली : PM Modi Telangana Tour : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर है। यहां पीएम मोदी ने जगतियाल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में कहा कि उनकी लड़ाई ‘शक्ति’ के खिलाफ है। मेरे लिए हर मां, बेटी और बहन ‘शक्ति’ का रूप हैं। मैं उन्हें ‘शक्ति’ के रूप में पूजता हूं। मैं भारत माता का पुजारी हूं। उनका घोषणापत्र ‘शक्ति’ को खत्म करने का है और मैं यह चुनौती स्वीकार करता हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं देश के लिए जान की बाजी लगा सकता हूं। लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार शुरू हो गया है। 13 मई को तेलंगाना के मतदाता इतिहास लिखेंगे।

यह भी पढ़ें :  Fake Voters in Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में मिले फर्जी वोटर्स, पुलिस ने गांव-गांव में लगाए पोस्टर

कोई ‘शक्ति’ के विनाश के बारे में कैसे बात कर सकता है

PM Modi Telangana Tour : अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि कोई ‘शक्ति’ के विनाश के बारे में कैसे बात कर सकता है? हमने चंद्रयान मिशन की सफलता को जहां चंद्रयान उतरा था उसे भी ‘शिव शक्ति’ बिंदु का नाम देकर समर्पित किया। हमारी लड़ाई उन लोगों के बीच है जो ‘शक्ति’ को नष्ट करना चाहते हैं और जो ‘शक्ति’ की पूजा करते हैं। यह मुकाबला 4 जून को हो जाएगा।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp