लाल किले से पीएम मोदी का बड़ा एलान, चीफ ऑफ डिंफेस के नए पद की घोषणा, अब तीनों सेनाओं का होगा एक प्रमुख

लाल किले से पीएम मोदी का बड़ा एलान, चीफ ऑफ डिंफेस के नए पद की घोषणा, अब तीनों सेनाओं का होगा एक प्रमुख

  •  
  • Publish Date - August 15, 2019 / 03:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नई दिल्ली। 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लालकिले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया। और देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी देश की तीनों सेनाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए एलान किया है कि देश में अब तीनों सेनाओं का एक प्रमुख होगा।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लालकिले पर फहराया तिरंगा, देशवासियों के नाम पीएम का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चीफ ऑफ डिंफेस के नए पद की घोषणा की है। तीनों सेनाओं के बेहतर से बेहतर तालमेल के लिए तीनों सेनाओं का एक प्रमुख बनाया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा की देश की पूरी शैन्य सेनाओं को एक साथ मिलकर काम करना होगा।

ये भी पढ़ें: देशभर में आज मनाया जा रहा रक्षाबंधन का त्यौहार, बहनें रक्षा का वचन …

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं में तालमेल को बढ़ाने के लिए अब सेनाओं का एक सेनापति बनाया जाएगा। जिसे CDS यानि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कहा जाएगा। सेना के इतिहास में ये पद पहली बार बनाया गया है। पीएम ने कहा कि तीनों सेनाओं को एक साथ चलना होगा।