Parliament Session updates: 75 साल की यात्रा नए मुकाम से शुरू हो रही है, विशेष सत्र में बोले PM मोदी, देखें लाइव

Parliament Special Session: 75 साल की यात्रा नए मुकाम से शुरू हो रही है, विशेष सत्र में बोले PM मोदी, देखें लाइव

  •  
  • Publish Date - September 18, 2023 / 11:33 AM IST,
    Updated On - September 18, 2023 / 12:24 PM IST

दिल्ली। आज से संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है। संसद के 75 साल के सफर पर चर्चा और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति समेत चार विधेयकों पर चर्चा हो रही है। वहीं, लोकसभा में PM मोदी संबोधित कर रहे हैं।

Read more: Today News Parliament Special Session Live update: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू, देखें Live Video 

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा इसका एक बार पुनः स्मरण करने के लिए और नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को, इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का यह अवसर है। हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। आज़ादी के पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का स्थान हुआ करता था। आज़ादी के बाद इसे संसद भवन के रूप में पहचान मिली। देखें लाइव..

पीएम मोदी ने कहा कि इस 75 वर्ष की हमारी यात्रा ने अनेक लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं का उत्तम से उत्तम सृजन किया है और इस सदन में रहे प्रत्येक व्यक्ति ने सक्रियता से योगदान भी दिया है और साक्षी भाव से उसे देखा भी है। हम भले नए भवन में जाएंगे लेकिन पुराना भवन यानि यह भवन भी आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह सही है कि इस इमारत(पुराने संसद भवन) के निर्माण करने का निर्णय विदेश शासकों का था लेकिन यह बात हम न कभी भूल सकते हैं और हम गर्व से कह सकते हैं इस भवन के निर्माण में पसीना मेरे देशवासियों का लगा था, परिश्रम मेरे देशवासियों का लगा था और पैसे भी मेरे देश के लोगों के थे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें