PM Modi writes a blog dedicated to his mother on her birthday

PM मोदी ने मां के जन्मदिन पर लिखा ब्लॉग, मां के बलिदानों और जीवन के ऐसे पहलुओं का किया जिक्र…देखें

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के जन्मदिन पर उन्हें समर्पित ब्लॉग लिखा PM Modi writes a blog dedicated to his mother on her birthday

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: June 18, 2022 9:18 am IST

Modi writes a blog dedicated to mother : नयी दिल्ली, 18 जून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपनी मां के 100वें जन्मदिन के अवसर उन्हें समर्पित एक ब्लॉग लिखा। इस ब्लॉग में उन्होंने अपनी मां के बलिदानों और जीवन के ऐसे पहलुओं का जिक्र किया, जिन्होंने उनके (मोदी के) आत्म-विश्वास, मन एवं व्यक्तित्व को ‘‘आकार’’ दिया।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मां… यह सिर्फ एक शब्द नहीं है, यह जीवन की वह भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया हुआ है। मेरी मां हीराबा आज 18 जून को अपने जीवन के सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। इस विशेष दिन पर मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं।’’

read more: प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के जन्मदिन पर गुजरात में उनसे मुलाकात की

Modi writes a blog dedicated to mother: प्रधानमंत्री ने अपनी मां को शुभकामनाएं देने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनसे गुजरात में मुलाकात की।

मोदी ने ब्लॉग में लिखा, ‘‘मेरी मां जितनी सामान्य हैं, उतनी ही असाधारण भी। ठीक वैसे ही, जैसे हर मां होती है।’’

प्रधानमंत्री का यह ब्लॉग हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है।

read more: मौसम का कहर: राज्य में लगातार बारिश ने मचाई तबाही, 54 लोगों की मौत

मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि अब तक दो बार ही ऐसा हुआ है, जब उनकी मां किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में उनके साथ रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार मैं जब एकता यात्रा के बाद श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर लौटा था तो अहमदाबाद में हुए नागरिक सम्मान कार्यक्रम में मां ने मंच पर आकर मेरा टीका किया था।’’

read more: Devshayani Ekadashi 2022: इस तारीख को पड़ रही देवशयनी एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

मोदी ने कहा, ‘‘दूसरी बार वह सार्वजनिक तौर पर मेरे साथ तब आई थीं, जब मैंने मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें जीवन की एक सीख दी कि औपचारिक शिक्षा ग्रहण किए बिना भी सीखना संभव है।