PM Modi wishes LK Advani Birthday: वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे पीएम मोदी, जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर की स्वस्थ जीवन की कामना

PM Modi wishes LK Advani Birthday: वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे पीएम मोदी, जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर की स्वस्थ जीवन की कामना

  •  
  • Publish Date - November 8, 2024 / 09:47 PM IST,
    Updated On - November 8, 2024 / 09:47 PM IST

नई दिल्ली। PM Modi wishes LK Advani Birthday: आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सह-संस्थापक और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 97 वर्ष के हो चुके हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आवास पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने आडवाणी जी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक X  अकाउंट पर एक फोटो भी साझा की, जिसमें वे आडवाणी जी के साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं। इस तस्वीर के माध्यम से पीएम मोदी ने आडवाणी जी के प्रति सम्मान और स्नेह का संदेश दिया।

Read More: CG 10th-12th Pre-Board Exam: 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी प्री-बोर्ड परीक्षा

बता दें कि, लालकृष्ण आडवाणी भारतीय राजनीति का एक अहम चेहरा रहे हैं, जिनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उनके विचार, नेतृत्व, और मार्गदर्शन का भारतीय राजनीति पर गहरा प्रभाव पड़ा है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आडवाणी जी की देशभक्ति, जनसेवा और विचारशीलता का यह देश हमेशा ऋणी रहेगा। उनकी प्रेरणा हमें निरंतर देश सेवा के प्रति समर्पित रहने का संबल देती है।”

Read MOreGautam Adani Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं भारत के सबसे बड़े कारोबारी गौतम अडानी? जानें 

PM Modi wishes LK Advani Birthday: आडवाणी का राजनीति में सफर संघर्षों और सफलता से भरा रहा है। उन्होंने भारतीय राजनीति में कई बदलाव लाए और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत आधार पर खड़ा किया। उनका मार्गदर्शन प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। पीएम मोदी का उनके घर जाकर बधाई देना एक खास इशारा है, जो यह दर्शाता है कि भारतीय राजनीति के इन दोनों बड़े नेताओं के बीच कितना गहरा संबंध है। इस मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी इस पल को बहुत खास मान रहे है। आडवाणी का जन्मदिन न केवल उनके परिवार और पार्टी के लिए बल्कि उन लाखों लोगों के लिए भी खास दिन है, जो उन्हें अपने आदर्श के रूप में देखते हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो