PM Modi Visit at Wayanad Today

PM Modi Visit at Wayanad Today: वायनाड पहुंच रहे पीएम मोदी, लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वे, पीड़ितों से भी करेंगे मुलाकात

PM Modi Visit at Wayanad Today: वायनाड पहुंच रहे पीएम मोदी, लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वे, पीड़ितों से भी करेंगे मुलाकात

Edited By :  
Modified Date: August 10, 2024 / 07:46 AM IST
,
Published Date: August 10, 2024 7:46 am IST

नई ​दिल्ली: PM Modi Visit at Wayanad Today पीएम मोदी आज भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करेंगे। यहां पीएम मोदी 30 जुलाई को आए भूस्खलन की समीक्षा करेंगे। वे राहत शिविरों में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात करने के साथ ही अस्पतालों में घायलों और पीड़ितों के परिवार से भी मुलाकात करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे कन्नौर पहुंचेंगे यहां वे वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए निकलेंगे। इसके बाद, दोपहर 12:15 बजे वह भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां उन्हें बचाव दल के चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी जाएगी।

Read More: Aaj Ka Rashifal: रवि योग से इन 5 राशि वाले जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, शनिदेव की कृपा से होगी अपार धन की प्राप्ति 

PM Modi Visit at Wayanad Today इस दौरान पीएम मोदी वहां चल रहे पुनर्वास कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह राहत शिविर और अस्पताल में भूस्खलन पीड़ितों समेत अन्य लोगों से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जहां उन्हें घटना और चल रहे राहत कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Read More: Big Picture with RKM: जय बच्चन के नाम पर बखेड़ा कितना सही? सदन में क्या हो आदर्श आचरण और क्यों है हर किसी को इसकी जरूरत? देखें आज की बिग पिक्चर

केरल ने वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 2,000 करोड़ मांगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भूस्खलन प्रभावित वायनाड के दौरे से पहले केरल सरकार की मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने इलाके का दौरा करने वाली केंद्रीय टीम से मुलाकात की और आपदाग्रस्त क्षेत्र में पुनर्वास एवं राहत कार्य के लिए 2,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और प्रभावित लोगों से बातचीत की। अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम ने कहा कि वायनाड भूस्खलन का प्रभाव बहुत बड़ा है और एक विस्तृत अध्ययन की आवश्यकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers