PM Modi will visit Kal Bhairav at 12 noon, Will inaugurate Kashi Vishwanath Corridor

वाराणसी में PM मोदी, काल भैरव मंदिर में की पूजा, थोड़ी देर में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम को एमपी बीजेपी प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में LED के जरिए प्रसारित करेगी।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
Published Date: December 13, 2021 10:56 am IST

वाराणसी,काशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के मध्य में स्थित महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को आज लोगों को समर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह और उनके परिवार समेत कई दिग्गज भी शामिल होंगे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम को एमपी बीजेपी प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में LED के जरिए प्रसारित करेगी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी कल करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन, सभी तैयारियां पूरी, 55 कैमरे से होगा कार्यक्रम का प्रसारण

भगवान राम के वनवास से लौटने के बाद अयोध्या नगरी में जिस तरह दीपोत्सव मनाया गया था, अब उसी तर्ज पर श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के उद्घाटन के समय शिव की नगरी काशी में प्रकाश उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 56 गाड़ियों के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, चोरों तक ऐसी पहुंची पुलिस

बता दें कि इस विशाल परियोजना से वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. पत्थरों और अन्य सामग्री के साथ पारंपरिक शिल्प कौशल का उपयोग कर प्रवेश द्वार और अन्य संरचनाएं बनाई गई हैं। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रतिष्ठित मंदिर के पास सड़कों पर नक्काशीदार पोस्टर लगाए गए हैं, इस कार्यक्रम के मद्देनजर लोगों में भारी उत्साह है।

वाराणसी की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 12 बजे काल भैरव मंदिर भी दर्शन करने के लिए जाएंगे

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तीसरी बार होगा धर्म संसद का आयोजन, 25 और 26 दिसंबर को जुटेंगे देशभर के साधु-संत

दरअसल काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसकी शुरुआत उन्होंने मार्च 2019 में की थी। इसके करीब पौने तीन साल बाद अब प्रधानमंत्री मोदी आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने वाले हैं। कॉरिडोर लोकार्पण का कार्यक्रम बहुत ही भव्य होने वाला है। इसके तहत एक महीने तक काशी में सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।