PM Modi Foreign Trip |

PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन देशों की यात्रा पर जा रहे पीएम मोदी, जानें दौरे के पीछे का पूरा प्लान

PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन देशों की यात्रा पर जा रहे पीएम मोदी, G20 शिखर सम्मेलन में भी लेंगे हिस्सा

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2024 / 07:30 AM IST
,
Published Date: November 16, 2024 7:30 am IST

PM Modi Foreign Trip: नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16 नवंबर से 3 देशों की यात्रा करने जा रहे हैं। बता दें कि, पीएम मोदी 16-21 नवंबर तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना का दौरा करेंगे। पीएम ब्राजील में G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। अपने 3 देशों की यात्रा की शुरुआत पीएम मोदी अफ्रीकी देश नाइजीरिया से कर रहे हैं। पीएम मोदी ब्राजील में जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने से पहले नाइजीरिया का दौरा करेंगे।

Read More: Attack on Mannu Kori’s Convoy: मंत्री के काफिले पर हमला, बदमाशों ने पीएसओ से मारपीट कर छीनी पिस्टल, गाड़ियों पर किया पथराव, मचा हड़कंप 

17 वर्षों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा होगी। वह नाइजीरिया में भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित करेंगे। भारत और नाइजीरिया 2007 से बढ़ते आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा सहयोग के साथ रणनीतिक साझेदार हैं। यात्रा के दौरान, प्रधान मंत्री भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करने के लिए चर्चा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए और अवसरों पर चर्चा करेंगे। ब्राजील में पीएम मोदी G-20 सम्मेलन में वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भारत का रुख सामने रखेंगे। बता दें कि, भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ G-20 ट्रोइका का हिस्सा है।

Read More: Jhansi Medical College Fire Update: मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 बच्‍चों की मौत, 30 से ज्यादा बच्चों को खिड़की तोड़कर निकाला 

वहीं, 1968 के बाद भारत के PM पहली बार गुयाना पहुंचेंगे। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर, पीएम मोदी 19-21 नवंबर तक गुयाना की राजकीय यात्रा करेंगे। इससे पहले 2023 में गुयाना के राष्ट्रपति अली मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए थे, जहाँ उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। गुआना में पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित भी करेंगे।
गुयाना के जॉर्जटाउन में प्रधानमंत्री दूसरे कैरिकॉम-भारत शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे और इस क्षेत्र के साथ भारत की दीर्घकालिक मित्रता को और बढ़ाने के लिए कैरिकॉम सदस्य देशों के नेताओं के साथ बैठकें करेंगे।

Read More:  Bilaspur Road Accident: दर्दनाक हादसा, ट्रेलर ने बाइक को रौंदा, चपेट में आने से दो युवकों की मौत, मची अफरातफरी 

बता दें कि,  पीएम मोदी ब्राजील में वर्ल्ड लीडर के साथ बैठक कर सकते हैं। ब्राजील में मिल सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से दोबारा मुलाकात ब्राजील में हो सकती है। दोनों नेता जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर एक और बैठक कर सकते हैं। बता दें कि, इससे पहले रूस में ब्रिक्स की बैठक में मोदी और जिनपिंग की बैठक हुई थी। वहीं, पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो