PM Modi Karnataka Tour : आज कर्नाटक में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, चार बड़ी जनसभाओं को करेंगे संबोधित

PM Modi Karnataka Tour : पीएम मोदी उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बेल्लारी में चार रैलियों को संबोधित करेंगे।

  •  
  • Publish Date - April 28, 2024 / 07:13 AM IST,
    Updated On - April 28, 2024 / 07:13 AM IST

नई दिल्ली : PM Modi Karnataka Tour : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बेल्लारी में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। इससे पहले शनिवार की देर रात पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने लोकसभा चुनाव के लिए बेलगाम कुंडानगरी पहुंचे प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश 

तीसरे चरण में 14 सीटों पर होगा मतदान

PM Modi Karnataka Tour : राज्य की 28 में से 14 लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। 7 मई को जिन 14 अन्य सीट पर पर मतदान होगा, उनमें बगलकोट, बेलगाम, बीदर, बीजापुर, चिक्कोडी, दावणगेरे, धारवाड़, कुलबर्गी, हावेरी, बेल्लारी, कोप्पल, रायचूर, शिमोगा और उत्तर कन्नड़ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Jyotiraditya Scindia: लोकसभा चुनाव को लेकर सिंधिया का ताबड़तोड़ प्रचार, आज इस लोकसभा क्षेत्र में भरेंगे चुनावी हुंकार, नुक्कड़ सभा को करेंगे संबोधित 

2019 के आम चुनाव में भाजपा ने दर्ज की थी एकतरफा जीत

PM Modi Karnataka Tour : कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है। यह दक्षिण भारत का एकमात्र राज्य है, जहां भाजपा की पकड़ मजबूत रही है। 2019 के आम चुनाव में पार्टी ने राज्य की 28 में 25 सीट पर एकतरफा जीत दर्ज की थी। जबकि कांग्रेस ने केवल एक सीट पर जीत हासिल की थी। ऐसे में भाजपा के सामने जहां एक बार फिर पिछले चुनाव की तरह अपने प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है, वहीं कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश करेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp