नई दिल्ली। No Confidence Motion लोकसभा में चर्चा जारी हैं। कल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। जिसके बाद आज पीएम मोदी शाम करीब 4 बजे सरकार की तरफ से लोकसभा में विपक्षी दलों के गठबंधन के लाए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे। सबकी नजर इस पर है कि अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी क्या बोलते हैं और किस तरह विपक्ष पर पलटवार करते हैं।
No Confidence Motion आपको बता दें कि आज आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आखिरी दिन है। दिन भर चर्चा के बाद शाम चार बजे पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे। सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी और विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेता अपनी-अपनी बात रखेंगे।
अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दूसरे दिन यानी बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने सरकार की तरफ से हस्तक्षेप किया था। अमित शाह ने लोकसभा में आंकड़ों के साथ बताया कि किस तरह कांग्रेस और यूपीए सरकारों के दौर में भी नस्लीय हिंसा की आग में मणिपुर जला। तब कोई भी पीएम या गृहमंत्री तक मणिपुर नहीं गया था। शाह ने कहा कि संसद में मणिपुर में तब हुई हिंसा के बारे में न तत्कालीन पीएम बोले और न ही गृहमंत्री बोले थे। एक बार गृह राज्य मंत्री ने संसद में बयान दिया था।