नई दिल्ली। Parliament Winter Session 2024 : देश में संविधान को अपनाए जाने के 75वें वर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में शुक्रवार को लोकसभा में संविधान पर दो दिवसीय बहस शुरू गई है। सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बहस की शुरुआत की थी। विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी ने जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शनिवार को बहस का जवाब देंगे। गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में 16 दिसंबर को बहस की शुरुआत करेंगे। 17 को पीएम मोदी राज्यसभा में बहस का जवाब देंगे। लोकसभा के एजेंडे के अनुसार, संविधान पर विशेष चर्चा प्रश्नकाल के बाद शुरू होगी।
Parliament Winter Session 2024 : दो दिवसीय बहस से पहले पीएम मोदी ने एक रणनीतिक बैठक की, जिसमें शाह व सिंह के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। शाह ने इससे पूर्व संसद स्थित अपने कार्यालय में नड्डा, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल व संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की।
प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी पार्टी मुख्यालय में एक रणनीति बैठक की। इसमें अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा केसी वेणुगोपाल व जयराम रमेश समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सत्र के शेष दिनों के लिए अपनी रणनीति तैयार की।
संविधान पर बहस 15 दिसंबर 2024 को लोकसभा में शुरू हुई है, जो दो दिन चलेगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बहस की शुरुआत की, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी बहस में भाग लेंगे।
संसद का शीतकालीन सत्र 2024 में चल रहा है, जिसमें संविधान पर विशेष चर्चा समेत विभिन्न अहम मुद्दों पर बहस हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर 2024 को लोकसभा में बहस का जवाब देंगे।
कांग्रेस पार्टी ने अपने मुख्यालय में एक बैठक की, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने आगामी सत्र के लिए अपनी रणनीति तैयार की।