विकसित भारत युवा नेता संवाद में शामिल होंगे PM मोदी, प्रतिभागियों से करेंगे बातचीत, जानें क्या है इस कार्यक्रम का उद्देश्य

Latest News : नई दिल्ली में विकसित भारत युवा नेता संवाद (यंग लीडर्स डायलॉग) का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम 12 जनवरी तक चलेगा।

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 06:30 AM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 06:31 AM IST

नई दिल्ली। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में युवा मामले विभाग ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में विकसित भारत युवा नेता संवाद (यंग लीडर्स डायलॉग) का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम 12 जनवरी तक चलेगा। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत के लिए अभिनव समाधान प्रस्तुत करने के लिए एक अनूठा मंच उपलब्ध कराना है। रविवार 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक विशेष रूप से तैयार की गई कॉफी टेबल बुक का उद्घाटन करेंगे, जो दस चिह्नित विषयों में से प्रत्येक से सर्वश्रेष्ठ निबंधों का संकलन होगा। इसके अंतिम दिन पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे और युवाओं को विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगे।

read more : Rashifal 11 January 2025 : इन राशियों पर बनी रहेगी शनिदेव की कृपा.. बन जाएंगे बिगड़े काम, इस मंत्र का करें जाप 

यंग लीडर्स डायलॉग के माध्यम से युवा नेताओं को नीति निर्माताओं, राष्ट्रीय और वैश्विक हस्तियों से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा, साथ ही उनके विचार देश के भविष्य को आकार देने में योगदान देंगे। देश भर के युवा नेताओं ने विकसित भारत के अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया है, जिसमें लगभग 30 लाख युवा शामिल हुए हैं।

बता दें कि 11 और 12 जनवरी को विकसित भारत प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें राज्य और केंद्रीय मंत्रालयों की युवा-केंद्रित पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता और संस्कृति में अवसरों के साथ प्रतिभागियों को जोड़ने के लिए इंटरैक्टिव (संवादात्मक) अनुभव प्रदान करेगा।

पीएम मोदी प्रतिभागियों से करेंगे बातचीत

रविवार को प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यक्तिगत बातचीत करने का एक शानदार अवसर मिलेगा। साथ ही वह पीएम मोदी के साथ दोपहर के भोजन भी करेंगे। इससे युवा प्रतिभाओं को विकसित भारत के लिए अपने विचारों और आकांक्षाओं पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी सभा को संबोधित करेंगे और युवाओं को विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

'विकसित भारत युवा नेता संवाद' क्या है?

'विकसित भारत युवा नेता संवाद' एक ऐसा कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य युवाओं को देश के विकास के लिए अभिनव समाधान प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। यह कार्यक्रम नीति निर्माताओं और राष्ट्रीय व वैश्विक हस्तियों से संवाद करने का अवसर भी देता है।

कब और कहां आयोजित हो रहा है 'विकसित भारत युवा नेता संवाद'?

यह कार्यक्रम 11 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में किस प्रकार से शामिल होंगे?

प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को एक कॉफी टेबल बुक का उद्घाटन करेंगे और युवाओं के साथ संवाद करेंगे। इसके साथ ही वह सभा को संबोधित करेंगे और युवाओं को विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगे।

विकसित भारत प्रदर्शनी का क्या उद्देश्य है?

विकसित भारत प्रदर्शनी में राज्य और केंद्रीय मंत्रालयों की युवा-केंद्रित पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में अवसरों से जुड़ने का मौका मिलेगा।

क्या युवा नेताओं को पीएम मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलने का अवसर मिलेगा?

हां, इस कार्यक्रम में युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत बातचीत करने और उनके साथ दोपहर का भोजन करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने विचार और आकांक्षाओं पर चर्चा कर सकेंगे।