Viksit Bharat @2047: PM मोदी आज भारत को विकसित देश बनाने की योजना का करेंगे शुभारंभ, युवाओं को मिलेगा नया मंच…

Viksit Bharat @2047: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 दिसंबर को विकसित भारत @2047 आइडियास पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।

  •  
  • Publish Date - December 11, 2023 / 08:13 AM IST,
    Updated On - December 11, 2023 / 08:13 AM IST

Viksit Bharat @2047: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 दिसंबर को विकसित भारत @2047 आइडियास पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वर्चुअल संबोधन देंगे। इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण राजभवन में आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य के सभी शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण उपस्थित रहेंगे।

Read more: President Droupadi Murmu Lucknow Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज से दो दिवसीय लखनऊ दौरा, किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम… 

Viksit Bharat @2047: इस संबंध में आज नीति आयोग नई दिल्ली द्वारा वीडियो कॉफ्रेंसिंग आयोजित कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, उप सचिव दीपक अग्रवाल उपस्थित थे। 11 दिसंबर को होने वाली कार्यशाला में विकसित भारत, सशक्त भारतीय, सम्पन्न और टिकाऊ अर्थव्यवस्था, सुशासन एवं सुरक्षा, विश्व में भारत आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। वहीं पीएमओ ने बताया कि इस दृष्टिकोण के अनुरूप, ‘विकसित भारत 2047: युवाओं की आवाज’ पहल देश के युवाओं को विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें