Smart India Hackathon 2024

Smart India Hackathon 2024 : PM मोदी आज स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के प्रतिभागियों से करेंगे बातचीत, देशभर के 51 नोडल केंद्रों पर होगा कार्यक्रम

smart-india-hackathon-2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024’ के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स से बातचीत करेंगे।

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 08:13 AM IST
,
Published Date: December 11, 2024 8:12 am IST

नई दिल्ली। Smart India Hackathon 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 11 दिसंबर 2024 को शाम करीब 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024’ के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स से बातचीत करेंगे। ग्रैंड फिनाले में 1,300 से अधिक छात्र टीमें भाग लेंगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

read more : Ladli Behna Yojana : महिलाओं के लिए खुशखबरी.. आज आएगी लाड़ली बहना योजना की किस्त, खाते में ट्रांसफर होंगे 1250 रुपए 

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन क्या है?

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन एक पहल है जो छात्रों और पेशेवरों को प्रौद्योगिकी और डिजिटल उपकरणों के माध्यम से वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए अभिनव समाधान विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करती है। प्रतियोगिता को दो प्रमुख श्रेणियों में विभाजित किया गया है: ‘सॉफ़्टवेयर संस्करण’ और ‘हार्डवेयर संस्करण’। प्रत्येक श्रेणी का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि, परिवहन, शहरी विकास और सार्वजनिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में मुद्दों से निपटना है।

हैकाथॉन कहां आयोजित किया जाएगा?

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 का आयोजन भारत भर के कई राज्यों में किया जाएगा, जिसमें प्रमुख केंद्र ऐसे शहरों में होंगे जो अपने शैक्षणिक संस्थानों और नवाचार-संचालित वातावरण के लिए जाने जाते हैं। कुछ राज्य जहां हैकाथॉन आयोजित किया जाएगा, उनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली एनसीआर, गुजरात शामिल हैं। प्रत्येक स्थान पर विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की टीमें होंगी, जो वास्तविक समय की समस्याओं को हल करने के लिए एक साथ काम करेंगी और न्यायाधीशों के पैनल के समक्ष अपने समाधान प्रस्तुत करेंगी।

 

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers