Rojgar Mela Latest News: साल खत्म होने से पहले युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे पीएम मोदी, 71 हजार नौजवानों को मिलेगा लाभ

Rojgar Mela Latest News: साल खत्म होने से पहले युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे पीएम मोदी, 71 हजार नौजवानों को मिलेगा लाभ

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 06:59 AM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 06:59 AM IST

Rojgar Mela Latest News: नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी आज यानि 23 दिसंबर 2024 को रोजगार मेले में  71 हजार नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपने जा रहे हैं। बता दें कि, पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए युवाओं को संबोधित करेंगे। देश में 2 सालों से रोजगार मेला के माध्यम से लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी हैं। इसी कड़ी में साल 2024 का आखिरी रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है।

Read More: Mahakumbh 2025 Prayagraj: फैमिली के लिए, कपल के लिए, महिलाओं के लिए होगा रेलवे का स्लीपिंग पॉड्स.. देखें कितनी दुरुस्त है महाकुम्भ की तैयारी..

देश के 45 जगहों पर आयोजित हो रहा रोजगार मेला 

मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी नए नियुक्त गए 71 हजार रिक्रूटर्स को सोमवार की सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ज्वॉइनिंग लेटर सौंपेंगे। यह रोजगार मेला देश भर में 45 जगहों पर आयोजित किया जाएगा और चुने गए अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों में जॉइनिंग कराई जाएगी. इनमें गृह मंत्रालय, इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट, हाई ऐजूकेशन डिपार्टमेंट, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एंड फाइनेंशियल सर्विसेज डिपार्टमेंट शामिल हैं।

Read More: #SarkarOnIBC24 : चुनावी ‘घड़ी’.. लगी योजनाओं की ‘झड़ी’, Arvind Kejriwal का दांव, जिताएगा चुनाव 

पीएमओ  ने दी जानकारी

पीएमओ ने कहा कि, रोजगार पैदा करने को मुख्‍य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला बड़ा और महत्‍वपूर्ण कदम है। ‘यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

रोजगार मेला क्या है?

रोजगार मेला भारत सरकार की एक पहल है, जिसके माध्यम से युवाओं को सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में नियुक्ति प्रदान की जाती है।

रोजगार मेला में भाग लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

रोजगार मेला में भाग लेने के लिए संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है। आवेदन प्रक्रिया की जानकारी समय-समय पर जारी की जाती है।

रोजगार मेला 2024 का आखिरी आयोजन कब हो रहा है?

साल 2024 का आखिरी रोजगार मेला 23 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

क्या रोजगार मेला में केवल सरकारी नौकरियां दी जाती हैं?

मुख्य रूप से रोजगार मेला में सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों का प्रावधान होता है, लेकिन कभी-कभी निजी क्षेत्र के रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

रोजगार मेला से कितने लोगों को अब तक नौकरी दी गई है?

पिछले 2 वर्षों में रोजगार मेला के माध्यम से लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति दी जा चुकी है।