नई दिल्ली। PM Modi US Visit Latest News : अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। जहां उन्होंने QUAD समिट में शिरकत की। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक अहम द्विपक्षीय भी की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने वैश्विक और रणनीतिक गठबंधन को और मजबूत करने पर बात की। बता दें कि इस यात्रा के भारत को अपनी प्राचीन वस्तुएं वापस मिलने वाली हैं जो अमेरिका में रखी हुई हैं।
PM Modi US Visit Latest News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अमेरिकी यात्रा के दौरान देश से तस्करी करके लाई गई 297 प्राचीन वस्तुएं भारत को सौंपी गईं। इस तरह 2014 से अब तक भारत द्वारा बरामद की गई कुल प्राचीन वस्तुओं की संख्या 640 हो गई है। अकेले अमेरिका से वापस की गई कुल प्राचीन वस्तुओं की संख्या 578 होगी।
During this visit of PM Narendra Modi to the US, 297 antiquities smuggled out of the country were handed over to India. This takes the total number of antiquities recovered by India since 2014 to 640. The total number of antiquities returned from the USA alone will be 578. pic.twitter.com/dE1EpLYFkj
— ANI (@ANI) September 22, 2024
बता दें कि भारत को न सिर्फ अमेरिका बल्कि भारत को ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से भी अपनी प्राचीन धरोहर बरामद हुई है। भारत को 16 कलाकृतियां ब्रिटेन से, 40 ऑस्ट्रेलिया से बरामद हुई। जहां भारत को लगातार अपनी प्राचीन धरोहर विदेशों से बरामद हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ एक समय ऐसा भी था जब साल 2004-2013 के बीच सिर्फ एक कलाकृति भारत लौटी थी।
इसके अलावा, जुलाई 2024 में, दिल्ली में 46वीं विश्व धरोहर समिति के मौके पर, भारत और अमेरिका ने पहली बार ‘सांस्कृतिक संपत्ति समझौते’ पर हस्ताक्षर किए गए थे। जिसका मकसद था कि भारत से अमेरिका में भारतीय पुरावशेषों की अवैध तस्करी को रोका जाए। हालांकि पिछले 10 साल में जहां एक तरफ तस्करी पर विराम लगा है। वहीं, दूसरी तरफ प्राचीन धरोहर को वापस किया जा रहा है।
असम: सड़क हादसे में अमेरिकी पर्यटक की मौत
6 hours ago