PM Modi will meet Elon Musk in America : नई दिल्ली। 22 जून को पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी के स्वागत में अमेरिका सरकार रेड कार्पेट बिछाएगा जिसके साथ मोदी दुनिया के तीसरे सबसे ताकतवार बन जाएंगे और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन मोदी को सम्मानित करेंगे। इतना ही नहीं जो बाइडेन बहुत पहले से मोदी को अमेरिका बुलाने के लिए आतुर थे। भारत में विकास के बढ़त कदमों को और दुनिया में मोदी की लोकप्रियता देख राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिका और भारत के रिश्तों को और मजबूत करना चाहते हैं।
PM Modi will meet Elon Musk in America : बता दें कि जो बाइडेन ने इससे पहले फ्रांस के इमानुएल मैक्रॉन और दक्षिण कोरिया के यून सुक येओल को ही राजकीय यात्रा और भोज के लिए आमंत्रित किया है। अमेरिका की ओर से यह सर्वोच्च राजनयिक स्वागत आमतौर पर केवल निकटतम सहयोगियों को ही दिया जाता है।
PM Modi will meet Elon Musk in America : PM नरेंद्र मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की मस्क से मुलाकात उस चर्चा के बीच होगी, जिसमें कहा जा रहा है कि टेस्ला भारत में अपनी फैक्ट्री लगाने के प्रोजक्ट पर काम कर रही है। एलन मस्क उन 24 लोगों में शामिल हैं, जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे। अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी से मिलने वाले लोगों में इकोनॉमिस्ट, आर्टिस्ट और वैज्ञानिक जैसी हस्तियां शामिल हैं।
read more : शादी से ठीक पहले प्रेमी संग भागी बहन, आहत भाई ने पुतला बनाकर कर दिया अंतिम संस्कार
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान करीब 24 लोगों से मुलाकात करेंगे। हालांकि, बैठक का एजेंडा क्या होगा अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। एलन मस्क भारत में अपनी टेस्ला कार को लाने के संकेत दे चुके हैं। लेकिन इसको लेकर स्थितियां अभी तक अनुकूल नहीं बन पाई हैं। पिछले साल, भारत ने कथित तौर पर कारों पर लगने वाले इंपोर्ट टैक्स को कम करने के टेस्ला के अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया था। भारत चाहता है कि टेस्ला स्थानीय स्तर पर वाहनों का निर्माण करे, लेकिन टेस्ला पहले कार इंपोर्ट करके भारतीय मार्केट में अपनी टेस्टिंग करना चाहती है।