नई दिल्ली: PM Modi Visit at Odisha पीएम मोदी आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो संबलपुर में कई सर्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही 68,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए राज्य सरकार ने कार्यक्रम स्थल के आसपास ड्रोन कैमरों पर रोक लगा दी है।
Read More: भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का सेक्सी वीडियो वायरल, सेक्सी डांस देख फटी रह जाएंगी आंखें
PM Modi Visit at Odisha राज्य के मुख्य सचिव पीके जेना की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ड्रोन कैमरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। बैठक में डीजीपी अरुण कुमार सारंगी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
Read More: भाजपा सांसद को कोर्ट ने सुनाई 6 महीने की सजा, इस मामले में सुनाया फैसला
तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी आज दोपहर झारसुगुड़ा के हवाईअड्डे पहुंचेंगे। जिसके बाद भारतीय वायुसेना के विमान से संबलपुर जाएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए 70 प्लाटून के अलावा 250 अधिकारी तैनात किए गए हैं। एक प्लाटून में 30 जवान शामिल होते हैं।