भोपाल। PM Modi In Rajasthan : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आदिवासियों के प्रमुख तीर्थ स्थल मानगढ़ धाम में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 3 राज्यों राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश से लगभग 1 लाख आदिवासी समाज के लोग इस सभा में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस सभा के दौरान तीनों राज्यों की 99 आदिवासी सीटों को जनसभा और सम्मेलन से साधेंगे। बता दें राजस्थान विधानसभा में 25, गुजरात विधानसभा में 27, मध्य प्रदेश विधानसभा में 47 सीट ST के लिए रिजर्व है।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रधानमंत्री मोदी की इस जनसभ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। बताया गया है कि पीएम मोदी की इस जनसभा में करीबन एक लाख आदिवासी आएंगे। पीएम मोड़ो की इस जनसभा में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज सुबह 10 बजे मानगढ़ पहुँचेंगे। इसके साथ ही बता दें कि इस जनसभा में राज्यपाल मंगूभाई भी मौजूद रहेंगे। BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस भव्य जनसभा का हिस्सा बनेंगे।
दिल्ली पुलिस ने क्रिसमस और नए साल के जश्न से…
19 mins ago