PM Modi Wayanad Visit: केरल पहुंचे पीएम मोदी, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, घायलों से भी करेंगे मुलाकात

PM Modi Wayanad Visit: केरल पहुंचे पीएम मोदी, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, घायलों से भी करेंगे मुलाकात

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 01:56 PM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 01:56 PM IST

PM Modi Wayanad Visit: पीएम मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे। जहां हवाई अड्डे पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी भूस्खलन से तबाह हुए वायनाड के लिए रवाना हुए है। जहां उन्होंने केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान दौरान हेलीकॉप्टर में केरल के सीएम भी मौजूद रहे।

Read More: Bulandshahr Firing Video: बेखौफ बदमाश… खुलेआम तमंचे से फायरिंग करते नजर आए तीन युवक, जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

हवाई सर्वेक्षण में उन्होंने भूस्खलन की उत्पत्ति देखी, जो इरुवाझिंजी पुझा (नदी) के उद्गम स्थल पर है, उन्होंने पुंचिरिमट्टम, मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री वायनाड के जिन इलाकों में भूस्खलन से तबाही आई है। हवाई सर्वेक्षण का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सर्वेक्षण के समय हेलीकॉप्टर में केरल के सीएम विजयन भी मौजूद हैं।

Read More : युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश के 160 आईटीआई को मॉडल आईटीआई के रूप में उन्नयन, अब मिलेगी ये सुविधा 

PM Modi Wayanad Visit: बता दें कि 30 जुलाई को हुए भूस्खलन में केरल के इस पहाड़ी जिले में 400 से अधिक लोग मारे गए थे और सैकडों लोग घायल हुए थे। वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और प्रभावित लोगों के लिए मुआवजा बढ़ाने की विपक्ष की मांग के बीच पीएम मोदी यहां पहुंचे। वहीं बताया गया कि अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी राहत शिविर और अस्पताल पहुंचेंगे, जहां भूस्खलन से बचे लोग वर्तमान में पुनर्वास की मांग कर रहे हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो