PM Modi was seen in this special look on Republic Day

Republic day 2025: गणतंत्र दिवस पर इस खास लुक में नजर आए पीएम मोदी, पीला साफे के साथ पहना ऐसा कोट

गणतंत्र दिवस पर इस खास लुक में नजर आए पीएम मोदी, PM Modi was seen in this special look on Republic Day

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 03:01 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 12:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 2016 में गुलाबी और पीले रंग का टाई-एंड-डाई साफा पहना था।
  • 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहुरंगी ‘बांधनी’ प्रिंट का साफा पहना था।

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस पर सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ गहरे भूरे रंग का बंद गले का कोट और लाल-पीले रंग का साफा पहना तथा विशिष्ट अवसरों पर चमकीला व रंग-बिरंगा साफा पहनने की अपनी परंपरा को जारी रखा। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहुरंगी ‘बांधनी’ प्रिंट का साफा पहना था।

Read More: Republic Day 2025: प्रबोवो सुबियांतो ही नहीं.. ये मशहूर लोग भी रह चुके हैं गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि, जानें कब-कब कौन-कौन आए थे?

बांधनी एक प्रकार का टाई-डाई कपड़ा होता है जो गुजरात और राजस्थान में लोकप्रिय है। यह एक ऐसी विधि है, जिसमें कपड़े को बांधकर व गांठ लगाकर रंगाई की जाती है। जार्जेट, शिफान, रेशमी व सूती कपड़े को रंग के कुंड में डालने से पहले धागे से कसकर बांधा जाता है और जब इस धागे को खोला जाता है तो बंधा हुआ हिस्सा रंगीन हो जाता है। फिर हाथ से कपड़े पर धागे के प्रयोग से डिजाइन तैयार किया जाता है। साल 2023 में मोदी ने कुर्ते और चूड़ीदार पायजामे के साथ बहुरंगी राजस्थानी साफा पहना था। उस वर्ष बाद में 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने कई रंगों वाला राजस्थानी शैली का साफा चुना था जिसका अन्तिम छोर (छेला) कमर के नीचे तक लंबा था। प्रचंड बहुमत के साथ दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने के बाद 2019 में मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपना छठा स्वतंत्रता दिवस भाषण देते हुए बहुरंगी साफा पहना था। राजस्थानी साफा या पगड़ी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के लिए प्रधानमंत्री की पसंद रहे हैं। वर्ष 2014 में अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण के अवसर पर उन्होंने चमकीले लाल रंग का जोधपुरी बंधेज साफा पहना। साल 2015 में, प्रधानमंत्री मोदी ने बहुरंगी लहरिया पीला साफा और 2016 में गुलाबी और पीले रंग का टाई-एंड-डाई साफा पहना था।

Read More: Khargone News : ‘प्रिंसिपल हाय हाय..’ ध्वजारोहण कार्यक्रम छोड़कर सड़कों पर उतरे सैकड़ों स्टूडेंट्स.. 12 किमी चलकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, करने लगे ये मांग 

वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री का साफा चमकीले लाल और पीले रंग का मिश्रण था। इसमें चारों ओर सुनहरी रेखाएं थीं। उन्होंने 2018 में लाल किले पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए केसरिया साफा पहना था। कच्छ के चमकीले लाल रंग के बांधनी साफे से लेकर पीले रंग का राजस्थानी साफा, गणतंत्र दिवस पर मोदी के पहनावे के प्रमुख आकर्षण रहे हैं। वर्ष 2022 में मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए उत्तराखंड की एक अद्वितीय पारंपरिक टोपी चुनी थी। इस टोपी में ब्रह्मकमल बना हुआ था। ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राजकीय फूल है, जिसे प्रधानमंत्री केदारनाथ की हर यात्रा पर इस्तेमाल करते रहे हैं। साल 2021 में मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पीले बिन्दुओं वाली ‘हालारी’ पगड़ी पहनी थी। इसे जामनगर के शाही परिवार के जामसाहब की ओर से प्रधानमंत्री को भेंट किया गया था।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

प्रधानमंत्री मोदी ने 76वें गणतंत्र दिवस पर किस प्रकार का परिधान पहना था?

प्रधानमंत्री मोदी ने 76वें गणतंत्र दिवस पर सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ गहरे भूरे रंग का बंद गले का कोट और लाल-पीले रंग का साफा पहना था।

प्रधानमंत्री मोदी के गणतंत्र दिवस पर पहने गए साफे की क्या विशेषता है?

प्रधानमंत्री मोदी के गणतंत्र दिवस पर पहने गए साफे का रंग लाल-पीला था, जो उनकी परंपरा के अनुसार चमकीला और रंग-बिरंगा था, जो विशिष्ट अवसरों पर उनके पहनावे का हिस्सा होता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पहले किस साल बहुरंगी ‘बांधनी’ प्रिंट का साफा पहना था?

प्रधानमंत्री मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहुरंगी ‘बांधनी’ प्रिंट का साफा पहना था।

क्या है ‘बांधनी’ प्रिंट और यह कहाँ लोकप्रिय है?

‘बांधनी’ एक प्रकार का टाई-डाई कपड़ा होता है, जो गुजरात और राजस्थान में लोकप्रिय है। इसमें कपड़े को बांधकर और गांठ लगाकर रंगाई की जाती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 के गणतंत्र दिवस पर कौन सी पारंपरिक टोपी पहनी थी?

प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 के गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की एक अद्वितीय पारंपरिक टोपी पहनी थी, जिसमें ब्रह्मकमल बना हुआ था।
 
Flowers