PM Modi in Parliament: नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की। इतना ही नहीं विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि एक खास तरह के इकोसिस्टम ने देश को 70 साल तक लूटा है। मैं इस इकोसिस्टम को चेतावनी देना चाहता हूं। ये चाहते हैं कि देश के विकास को रोक देंगे। मैं बता देना चाहता हूं कि उनकी हर साजिश का जवाब उन्हीं की भाषा में मिलेगा, उनकी कोशिशों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसका तंत्र आजकल ‘बच्चे’ का मन बहलाने में लगे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। ये वो बालक है जो 99 नंबर लाकर खुश है, लेकिन शायद वो नहीं ये नहीं जानते की ये 99 नंबर पर 100 में नहीं बल्कि 543 में से आए हैं। कुछ लोग बच्चे का मन चींटी मर गई कहकर बहलाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस पार्टी अपनी 99 सीटों को भी बंपर जीत बता रही है जबकि ये उसकी सबसे बड़ी हार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल के हिन्दू हिंसक वाले बवाल पर बड़ा वार किया। उन्होंने कहा, हिन्दू सहनशील होते हैं, उन पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है। देश ये भूलने वाला नहीं है। देश शक्ति की पूजा करता है, आप उस शक्ति के विनाश की बात करते हो। इनके साथी हिन्दू धर्म की तुलना अजब-गजब शब्दों से करते हैं और ये लोग तालियां बजाते हैं। देश ये माफ नहीं करेगा। ये सोची समझी रणनीति के तहत हिन्दू परंपरा को बदनाम किया जा रहा है, उनका अपमान करने को फैशन बना दिया है।
मोदी ने कहा, कि कांग्रेस देश में आर्थिक अराजकता फैलाने की दिशा में सोची समझी चाल चल रही है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा, कि इनकी बयानबाजी ने शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। आप सबको शोले फिल्म की मौसी जी याद होंगी। तीसरी बार तो हारे हैं, पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है ना। उन्होंने कहा कि 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं? अरे मौसी तो क्या हुआ है, हीरो तो हैं ना। अरे मौसी जी, पार्टी की लुटिया तो डुबोई है। अभी सांसें तो ले रही है। मैं कांग्रेस के लोगों को कहूंगा कि जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ। ईमानदारी से देशवासियों के जनादेश को समझने की कोशिश करो।