दिल्ली।PM Modi Visit Varanasi: लोकसभा चुनाव के तीन चरण बीत चुके हैं। आज यानी सोमवार को चौथे चरण के मतदान हैं। इस बीच पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे। जहां वे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और 5 किमी लंबा रोड शो करेंगे। वहीं अगले दिन ही वाराणसी में ही अपना नामांकन भरेंगे। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एसपीजी और अर्द्धसैनिक बल के अलावा तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। पूरे रूट को नो फ्लाइंग जोन बनाया गया है। रोड शो के रास्ते में पड़ने वाली दुकानें बंद रहेंगी।
बता दें कि पीएम मोदी का आज से दो दिवसीय वाराणसी दौरा है। इस दौरान वे आज वाराणसी में 5 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इसके पहले पीएम मोदी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगे। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से शाम 4 बजे रोड शो शुरू होगा, जो काशी विश्वनाथ मंदिर पर खत्म होगा। करीब 5 घंटे से ज्यादा समय मोदी जनता के बीच रहेंगे। वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एसपीजी और अर्द्धसैनिक बल के अलावा तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। पूरे रूट को नो फ्लाइंग जोन बनाया गया है।
PM Modi Visit Varanasi: वहीं पीएम मोदी के रोड शो के रास्ते में पड़ने वाली दुकानें बंद रहेंगी। इसी के साथ ही बता दें कि कल यानी 14 मई को पीएम मोदी 11 बजकर 40 मिनट पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद 12 बजकर 15 मिनट पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। फिर पीएम झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए निकल जाएंगे।
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, झारखंड के एक शहर…
3 hours ago