वाराणसी।PM Modi Visit Varanasi: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पीएम मोदी बनारस दौरे पर रहेंगे। वे यहां सेना के विशेष विमान से आएंगे। इसके बाद पीएम मोदी बनारस से राजगीर के लिए रवाना होंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। साथ ही गया एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है।
दरअसल, पीएम मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद आज बनारस के दौरे पर रहेंगे। वे यहां सेना के विशेष विमान से आएंगे। इसके बाद पीएम राजगीर के लिए रवाना होंगे। जहां वे राजगीर अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां वे नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे। यहां वे सुबह 10 बजे पहुंचेंगे और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को को संबोधित करेंगे।
PM Modi Visit Varanasi: बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए सीनियर एसपी आशीष भारती गया एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ बैठक कर सभी हालातों से निपटने के निर्देश दिए।