कोलकाता।PM Modi Visit Kolkata: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 दिवसीय बंगाल दौरे पर रहेंगे। जहां वे सुबह 10.30 बजे 15,400 करोड़ रुपए के कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो टनल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Read More: Fatehpur Truck Accident: हाईवे पर कपड़ों से भरा ट्रक पलटा, चालक ने कूदकर बचाई जान…
PM Modi Visit Kolkata: वहीं इसके साथ ही पीएम मोदी बेतिया में दोपहर 3.30 बजे बिहार को सौगात देंगे। जहां वे 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और बिहार के कई रेल्वे परियोजनाओं की भी शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले PM मोदी 1 और 2 मार्च को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने हुगली और नदिया जिले में जनसभा को संबोधित किया था।