PM Modi Visit Gujarat: PM मोदी का आज से दो दिवसीय गुजरात दौरा, कई बड़ी रैलियों को करेंगे संबोधित

PM Modi Visit Gujarat: PM मोदी का आज से दो दिवसीय गुजरात दौरा, कई बड़ी रैलियों को करेंगे संबोधित

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 06:44 AM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 07:20 AM IST
PM Modi Visit Gujrat

PM Modi Visit Gujrat

दिल्ली। PM Modi Visit Gujrat: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों के साथ ही कई जगहों के दौरे पर है। जहां वे तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी हुंकार भर रहे हैं। वहीं लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं और अब आगामी 7 मई को तीसरे चरण के मतदना होने को है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जनसभाएं करेंगे।

Read More: Budhwar Ke Upay: गणेश जी की पूजा के लिए बेहद शुभ माना जाता है बुधवार का दिन, जानेें इस दिन क्या करें और क्या न करें 

PM Modi Visit Gujrat: बता दें कि पीएम मोदी आज से गुजरात की दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी दो दिन के प्रवास में गुजरात में 6 रैलियां करेंगे। पीएम मोदी 1 मई को डीसा और हिम्मतनगर और बनासकांठा में रैली करेंगे। इसके बाद 2 मई को आणंद, वढवाण, जूनागढ़ और जामनगर में भी जनसभा संबोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौरतलब है कि गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो