PM Modi Visit Assam: PM मोदी का दो दिवसीय असम दौरा आज, प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

PM Modi Visit Assam: PM मोदी का दो दिवसीय असम दौरा आज, प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

  •  
  • Publish Date - March 8, 2024 / 07:37 AM IST,
    Updated On - March 8, 2024 / 07:37 AM IST

दिल्ली। PM Modi Visit Assam: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर असम यात्रा पर जाएंगे और आज शाम 4 बजे तेजपुर एयरपोर्ट से सीधे काजीरंगा जाएंगे। जहां वे अगली सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी व जीप सफारी का आनंद लेंगे। होलोंगा पथार के लाहदैगड़ में वीर लाचित बोरफुकन की 125 फुट की विशाल प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जिसे ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ के नाम से जाना जाएगा।

Read More: Mahashivratri 2024: दूध, दही, उबटन से किया महाकाल का अभिषेक, आज पूरी रात बाबा महाकाल भक्तों को देंगे दर्शन 

PM Modi Visit Assam: बता दें कि पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर असम जाएंगे। जहां वे कल काजीरंगा नेशनल पार्क में जीप सफारी और हाथी की सवारी भी करेंगे और अरुणाचल में सेला सुरंग का उद्घाटन कर दोपहर 1.30 बजे जोरहाट जाएंगे। इसके साथ ही होलोंगा पाथर में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 84 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसे ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ नाम दिया गया है। इस दौरान पीएम मोदी जोरहाट के मेलेंग मेटेली पोथार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 18 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp