नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लोगों से गुजरात के कच्छ में जारी रण उत्सव में पधारने का आग्रह करते हुए कहा कि यह एक अविस्मरणीय अनुभव होगा।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कच्छ आप सभी का इंतजार कर रहा है! आइए, रण उत्सव के दौरान कच्छ के मौलिक सफेद रण, शानदार संस्कृति और गर्मजोशी भरे आतिथ्य का आनंद लें।’
उन्होंने कहा कि मार्च 2025 तक चलने वाला यह महोत्सव एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगा।
कच्छ अपनी अनूठी संस्कृति, वन्यजीव अभयारण्य और सफेद नमक के रेगिस्तान के लिए जाना जाता है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत