पीएम मोदी ने लाल किले पर 7वीं बार फहराया तिरंगा, देखें राष्ट्र के नाम संबोधन

पीएम मोदी ने लाल किले पर 7वीं बार फहराया तिरंगा, देखें राष्ट्र के नाम संबोधन

  •  
  • Publish Date - August 15, 2020 / 02:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना काल में देश आज 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 7 वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर पीएम ने राष्ट्र को संबोधित किया। कोरोनाकाल में पूरा देश को भविष्य की रणनीति का इंतजार है। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। जिसकी टुकड़ी में सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी और 24 जवान शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- यहां मिनटों में पता चल जाता है गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की, नहीं खर्च करना पड़ता एक भी रुपए

बता दें कि इस बार लाल किले पर समारोह में स्कूली बच्चों की बजाय 1500 ऐसे लोग शामिल हुए, जिन्होंने कोरोना पर जीत हासिल की। लाल किले में सिटिंग अरेंजमेंट में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया है। दो सीटों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रखी गई है। सुरक्षाकर्मी PPE किट पहनकर तैनात किए गए हैं। लाल किला और इंडिया गेट के पास विजय चौक से करीब 5 किलोमीटर के घेरे की ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए कई जिलों

स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने को लेकर गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन भी जारी की है। जिसके मुताबिक, सामूहिक आयोजनों से बचने की सलाह दी गई है। IBC24 भी अपने दर्शकों से अपील करता है कि आजादी का पर्व मनाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन जैसे उपाय अपनाएं। साथ ही भीड़ न जुटे, इसका ध्यान रखें।

देखें पीएम नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन-