पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रों में किया सफर, छात्रों से की चर्चा, दिल्ली विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम में होंगे शामिल

PM Modi traveled in Delhi Metro :  दिल्ली विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह का समापन अजा होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री

  •  
  • Publish Date - June 30, 2023 / 11:18 AM IST,
    Updated On - June 30, 2023 / 11:18 AM IST

नई दिल्ली : PM Modi traveled in Delhi Metro :  दिल्ली विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह का समापन अजा होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे से होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान होंगे। कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होगा। इस मौके पर पर पीएम दिल्ली विश्वविद्यालय की तीन इमारतों की आधारशिला रखेंगे और काफी टेबल बुक्स का एक सेट जारी करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रों में सफर किया। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से कई मुद्दों में चर्चा भी की।

यह भी पढ़ें : थाली से गायब हुआ स्वाद, आसमान छू रहें सब्जियों के दाम, महिलाओं ने संभाला मोर्चा, सरकार के खिलाफ हल्ला बोल 

तीन नई इमारतों की रखेंगे आधारशिला

PM Modi traveled in Delhi Metro : कुलपति योगेश सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री वर्चुअली तीन नई इमारतों की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री तीन काफी टेबल बुक भी लांच करेंगे, जिसमें एक लोगो बुक भी शामिल होगी, जिसमें विभिन्न कालेजों के लोगो और उनके आदर्श वाक्य होंगे। कार्यक्रम में कालेजों के प्राचार्य, उप प्राचार्य, नव नियुक्त शिक्षक और चयनित छात्र व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे, जबकि बाकी छात्रों और शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें : दुर्ग में Special 26 की तर्ज पर नकली ED अफसरों ने कारोबारी को फंसाया शिकंजे में, ठग लिए करोड़ों रुपए

छात्रों का बनाया मार्स रोवर, सेमीकंडक्टर और वर्किंग मॉडल होगा प्रदर्शनी का हिस्सा

PM Modi traveled in Delhi Metro : पीएम के आगमन को लेकर डीयू के बहुउद्देश्यीय भवन में प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें छात्र स्टार्टअप द्वारा बनाए गए मार्स रोवर, सेमीकंडक्टर और टिकाऊ बांस उत्पादों का एक कामकाजी मॉडल प्रदर्शित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय ने प्रदर्शनी के दौरान अपनी “सर्वोत्तम कार्यों” को प्रस्तुत करने के लिए शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) के आधार पर कई कालेजों को आमंत्रित किया है। डीयू ने कालेजों से अपने छात्रों को प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने का अवसर देने का भी आग्रह किया है। प्रदर्शनी में मिरांडा हाउस, हिंदू कालेज, किरोड़ीमल और रामजस कालेज को स्टाल लगाने की अनुमति दी गई है। प्रदर्शनी में डीयू द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अपनाने, कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम, वैज्ञानिक आविष्कारों और स्टार्टअप पर स्टाल होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें