सेंगोल को साष्टांग प्रणाम कर पीएम मोदी ने लिया साधुओं का आशीर्वाद, देश को समर्पित किया नया संसद भवन

सेंगोल को साष्टांग प्रणाम प्रणाम कर पीएम मोदी ने लिया साधुओं का आशीर्वाद, देश को समर्पित किया नया संसद भवन! PM Modi prostrating Sengol

  •  
  • Publish Date - May 28, 2023 / 10:51 AM IST,
    Updated On - May 28, 2023 / 11:28 AM IST

नई दिल्ली: PM Modi prostrating Sengol पीएम मोदी ने आज देश को नया संसद भवन सौंप दिया है। इस ऐतिहासिक मौके पर तमिलनाडु के अधीनम द्वारा पीएम मोदी को सेंगोल सेंगोल सौंपा गया, जिसे नए संसद भवन में स्थापति किया गया। वहीं, सेंगौल हाथा में लेते ही पीएम मोदी पे उसे साष्टांग प्रणाम किया और वहां मौजूद साधुओं का आशीर्वाद लिया। उद्घाटन के समारोह के दौरान लगभग एक घंटे पूजा चली और पूरा भवन वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला मौजूद था। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन श्रमिकों का सम्मान किया जिन्होंने इस नई इमारत को बनाने में अपना योगदान दिया।

Read More: IBC24 का खास कार्यक्रम जनसंवाद शुरू, कांग्रेस नेता विवेक तन्खा से पूछे जा रहे सवाल 

PM Modi prostrating Sengol बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर तमिलनाडु से 22 संत दिल्ली पहुंचे हैं। नए संसद भवन का निर्माण 862 करोड़ रुपये की लागत से करवाया गया है। इसे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनवाया गया है। इस संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के अलावा एक संयुक्त सत्र के लिए भी बड़ा हॉल बनवाया गया है जिसमें 1272 सीटें हैं। अब नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। वहीं पुराने संसद भवन का इस्तेमाल संसदीय कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा।

Read More: कई लोग सहयोग कर रहे हैं लेकिन अधिकारी कर रहे है बदतमीजी, महिला सम्मान महापंचायत को लेकर बजरंग पुनिया का बड़ा बयान

उद्घाटन के मौके पर सबसे पहले पीएम मोदी और लोकसभा स्पीकर पुराने संसद भवन परिसर में मौजूद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद हवन पूजा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंगोल का साष्टांग प्रणाम किया और इसे संसद भवन में स्थापित किया। इस मौके पर अलग-अलग धर्मों की प्रार्थना की गई। पुजारी, मौलवी और पादरी ने अपने-अपने धर्म के अनुसार प्रार्थना की।

Read More: अगले 24 घंटे के भीतर इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेजी से चलेगी हवाएं

नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया। इस मौके पर 18 दल सरकार के साथ थे वहीं 29 दलों ने समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया था। उनका कहना था कि इस इमारत का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए। हालांकि इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति की मौजूदगी नहीं थी।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक