PM Modi Today Program: जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, जारी करेंगे डाक टिकट और सिक्का |

PM Modi Today Program: जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, जारी करेंगे डाक टिकट और सिक्का

PM Modi Today Program: जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, जारी करेंगे डाक टिकट और सिक्का

Edited By :  
Modified Date: August 31, 2024 / 06:58 AM IST
,
Published Date: August 31, 2024 6:58 am IST

दिल्ली। PM Modi Today Program:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार यानी आज से शुरू हो रहे जिला न्यायपालिका के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 10 बजे करेंगे। इस समारोह का आयोजन उच्चतम न्यायालय कर रहा है। उच्चतम न्यायालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री उच्चतम न्यायालय की स्थापना के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। उद्घाटन समारोह में कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।’’

Read More: Aaj Ka Rashifal: इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में होगा बदलाव, जीवनसाथी के सहयोग से हर कार्य में मिलेगी सफलता, पूरे होंगे रुके हुए काम 

बयान के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक सितंबर को समापन भाषण देंगी और उच्चतम न्यायालय के ध्वज और प्रतीक चिन्ह का अनावरण भी करेंगी। बयान में कहा गया है, ‘‘भारत के प्रधान न्यायाधीश के मार्गदर्शन में ‘जिला न्यायपालिका पर राष्ट्रीय सम्मेलन’ में दो दिनों तक आयोजित किए जाने वाले छह सत्र शामिल होंगे। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिला न्यायपालिका के 800 से अधिक प्रतिभागी इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में भाग लेंगे। ‘बुनियादी ढांचा और मानव संसाधन’ पर होने वाले सत्र का उद्देश्य जिला न्यायपालिका के लिए बुनियादी ढांचे और मानव पूंजी को बढ़ाने के तरीकों का पता लगाना है।’’

Read More:  Vande Bharat Express Train: आज देश को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, 3 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी 

इसके साथ ही बताया गया कि ‘सभी के लिए अदालत’ सत्र में जिला न्यायपालिका के भीतर पहुंच और समावेशिता की आवश्यकता और हाशिए के समुदायों के लिए न्याय तक सुरक्षित और न्यायसंगत पहुंच सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर प्रस्तुतियां और चर्चाएं शामिल होंगी। जिसमें न्यायिक सुरक्षा और न्यायिक कल्याण पर भी न्यायाधीशों की सुरक्षा चिंताओं और कई कल्याणकारी पहलों को दूर करने के लिए चर्चा की जाएगी। वहीं आयोजन के दूसरे दिन ‘केस मैनेजमेंट’ पर एक सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें मामलों से कुशलतापूर्वक निपटने और लंबित मामलों में कमी के लिए रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी होंगे शामिल

न्यायाधीशों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिए ‘न्यायिक प्रशिक्षण-पाठ्यक्रम और तरीके’ पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में ‘ब्रिजिंग द गैप’ विषय पर एक सत्र निर्धारित किया गया है ताकि इस चर्चा को प्रोत्साहित किया जा सके कि उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय समग्र रूप से जिला न्यायपालिका की जरूरतों का समर्थन कैसे कर सकते हैं। इसमें CJI, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, SC बार एसोसिएशन के अध्यक्ष , शीर्ष अदालत के महासचिव के साथ ही उच्च न्यायालयों के रजिस्ट्रार जनरल सम्मेलन में भाग लेंगे।

Read More: आज से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, बिजनेस और कारोबार में होगा लाभ, पैसों से भर जाएगी तिजोरी! 

PM Modi Today Program:  यह सम्मेलन न्यायपालिका के भीतर सभी हितधारकों के लिए एक साथ आने और जिला न्यायपालिका के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक सार्थक बातचीत में संलग्न होने का एक अमूल्य अवसर प्रस्तुत करता है।इसमें कहा गया कि उद्देश्य और जिम्मेदारी की साझा भावना के साथ एकजुट होकर काम करने से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि न्याय का वितरण समय पर हो, निष्पक्ष हो और सभी नागरिकों के लिए सुलभ हो। बता दें कि, यह सम्मेलन देश में न्यायिक प्रशासन के भविष्य को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 
Flowers